- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- सहारनपुर
- /
- सहारनपुर पुलिस ने...
सहारनपुर पुलिस ने चुनाव के दौरान फैक्ट्री का किया भंडाफोड़
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के क्रम में थाना देवबन्द पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर कुटेसरा नहर पटरी से अम्बेहटा शेखा जाने वाले रास्ते पर बने सिचाई विभाग के खण्डर नुमा बगंले मे अवैध तमंचे बनाने की फैक्ट्री को चलाते समय अभियुक्त उम्मेद पुत्र सलामू निवासी ग्राम जौला थाना बुढाना मुजफ्फरनगर व 2-संदीप उर्फ सोनू पुत्र जनेश्वर निवासी ग्राम बलवाखेडी थाना चरथावल मुजफ्फरनगर को 4 अवैध तमंचे 315 बोर, 2 अवैध तमंचा 12 बोर, 16 अद्वबने तमचे,व बन्दूक, 80 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 9 नाल लोहा बडी, व 3 छोटी, 10 स्प्रिंग, 1 ड्रिल मशीन, 1 गलेन्डर मशीन ,1 वेल्डिंग मशीन 2 सिकन्जे तथा अन्य तमंचा बनाने के छोटे-बड़े उपकरण सहित प्रातः 21.30 बजे गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना देवबन्द पर मु0अ0सं0 70/2022 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।