- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- सहारनपुर
- /
- सहारनपुर पुलिस ने...
सहारनपुर पुलिस ने पाताल से खोज निकाले अपराधी और अवैध तमंचे की फैक्ट्री
सहारनपुर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दौराने गस्त, चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन व रोकथाम जुर्म जरायम मे मुखबिर की सूचना के आधार पर अम्बेहटा मोहन ईदगाह के पास खाली पडे भट्टे से अभियुक्त मुस्तकीम पुत्र शौकत नि0 ग्राम सापला बक्काल थाना देवबन्द सहारनपुर को अवैध तमंचा फैक्ट्री चलाते हुए गिरफ्तार किया गया।
एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि मुस्तकीम का पुत्र नईम मौके से फरार हो गया। मौके से 8 तमंचे 315 बोर, 5 मसकट(पोनिया) 12 बोर, दो तमंचे 12 बोर, 14 जिन्दा कारतूस 12 बोर व 11 अदद अधबने तमंचे बॉडी, 14 अदद नाल 315 बोर, 7 अदद नाल 12 बोर, 3 अदद नाल 12 बोर मसकट (पोनिया), 2 अदद स्प्रिंग, 20 अदद ट्रीगर, 19 अदद हैमर व तमंचा बनाने के उपकरण (ड्रिल मशीन, आरी ब्लेड, हथौडी, छैनी आदि) तथा 1 कार वरना न0 UP12S9090 बरामद हुए। जिसके सम्बन्ध मे थाना बड़गांव पर मु0अ0सं0 78/22 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कराया गया। अभियुक्त को समय मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
वहीं दूसरे अपराधी कस्बा रामपुर मनिहारान शहरी पुलिया से ट्रक नंबर एचआर 63 बी 2220 को चेक किया गया जिसमें आम शीशम की गीली लकड़ियां भरी थी जिनका कुल वजन 20575 किलोग्राम पाया गया जिसको शाहिद पुत्र लतीफ निवासी अंबेहटा पीर सहारनपुर जिला सहारनपुर वह शाहरुख अली पुत्र लियाकत अली निवासी मानकमऊ थाना कुतुब शेर जिला सहारनपुर बिना अनुमति वेद प्रपत्र के अवैध रूप से भरकर ले जा रहे थे चेकिंग के दौरान ट्रक में लकड़ी भरी होने का कोई वैध प्रपत्र नहीं दिखा सके दोनों अभियुक्त ट्रक व लकड़ियों को कब्जे में लेकर थाने पर अपराध संख्या 147/22 धारा 4/10 भारतीय वन अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त गणों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
एसएसपी आकाश तोमर ने बताया