- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- सहारनपुर
- /
- सहारनपुर : चौकी...
सहारनपुर : चौकी प्रभारी सीडकी कामरान त्यागी ने संभाला चार्ज, कहा- अपराधी एवं अपराधियों को संरक्षण देने वालों पर कसा जाएगा शिकंजा
सहारनपुर : थाना नागल की सीडकी चौकी के नए चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कामरान त्यागी ने कार्यभार ग्रहण करते हुए एक प्रेस वार्ता में कहा कि क्षेत्र के सम्मानित एवं बुद्धिजीवी लोगों के सम्मान में उनके द्वार हमेशा खुले हैं लेकिन अपराध जगत से जुड़े अपराधी या तो क्षेत्र छोड़कर चले जाए वरना अपराध का अंजाम भुगतने को तैयार रहें.
कामरान त्यागी ने कहा है कि क्षेत्र के सम्मानित एवं संभ्रांत लोग अपराधिक गतिविधि पर लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग करें. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि गत वर्ष फरवरी माह में क्षेत्र में हुए जहरीली शराब कांड का मामला जनपद में ही नहीं राजधानी तक गूंज गया था इसलिए क्षेत्र में अवैध शराब की कसीदगी करने वालों तथा गोकशी पर लगाम लगाने के लिए उनकी विशेष प्राथमिकताओं में है तथा कहा है कि सरकार के भयमुक्त अपराध मुक्त के सपने को साकार करने के लिए क्षेत्र में हर स्तर से पालन कराया जाएगा.
आपको बता दें कि 10 सितंबर 2020 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शिवा चनप्पा ने सीडकी चौकी प्रभारी इंद्रसेन को लंबित विवेचना गुण दोष के आधार पर विवेचनाओ में अनियमिताय पाए जाने के आरोप में निलंबित कर दिया था. 19 मार्च सन 2020 को उप निरीक्षक इंद्रसेन ने चौकी प्रभारी का चार्ज संभाला . उनका 5 महीने 21 दिन कार्यकाल का पूरा समय करोना की वैश्विक महामारी से भरा रहा क्षेत्र की जनता को लॉक डाउन का शत-प्रतिशत पालन हेतु क्षेत्रवासियों को करोना के संक्रमण से बचाते बचाते 29 अगस्त को खुद भी संक्रमित हो गए वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एसआई इंद्रसेन होम क्वॉरेंटाइन थे.
रिपोर्ट शाहनवाज मलिक