- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- सहारनपुर
- /
- संजय गर्ग के नेतृत्व...
संजय गर्ग के नेतृत्व में सपा नेताओं से गैंगस्टर हटाये जाने हेतु कमिश्नर व डीआईजी से मिले सपाई
सहारनपुर. समाजवादी पार्टी की कैराना से पूर्व सांसद तबस्सुम हसन, कैराना विधायक नाहिद हसन व 38 अन्य साथियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई के खिलाफ नगर विधायक श्री संजय गर्ग के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने सहारनपुर डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल व कमिश्नर एवी राजमौली से मिलकर गैंगस्टर एक्ट हटवाने की मांग की।
समाजवादी पार्टी से व्यापार सभा के प्रदेशाध्यक्ष, पूर्व मंत्री व नगर विधायक श्री संजय गर्ग ने कहा कि राजनीतिक रंजिश के कारण गलत तथ्यों के आधार पर जिला शामली में गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने दोनों नेताओं समेत सभी साथियों से गैंगस्टर एक्ट हटाये जाने की मांग की।
इस दौरान पूर्व एमएलसी उमर अली खान, लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीयध्यक्ष श्री चंद्रशेखर यादव, पूर्व विधायक माविया अली, पूर्व जिलाध्यक्ष जगपाल दास, पूर्व मंत्री सरफराज खान, विधायक शशिबाला पुंडीर, जिला पंचायत सदस्य सलीम अख्तर, महानगर अध्यक्ष आजमशाह, महानगर अध्यक्ष छात्र सभा चौधरी वासिल तोमर, फरहाद गाडा, अब्दुल गफूर, जसवीर बाल्मीकि, अनुज मदनुकी अमित गुर्जर युवाजन सभा जिलाध्यक्ष फहाद सलीम, शाहरुख खान, परीक्षित वर्मा, नागेंद्र राणा, नितिन कपिल, सोहेल तोमर, परवेज, एड० राजकुमार राणा व नगर विधायक प्रतिनिधि पारस नौटियाल समेत सैकड़ों संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मुख्य रूप से मौजूद रहे।
रिपोर्ट अरविंद कुमार