- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- सहारनपुर
- /
- एसएसपी आकाश की पुलिस...
एसएसपी आकाश की पुलिस ने किया हत्या का 48 घंटों में खुलासा, शुभम हत्या को अंजाम देने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
सहारनपुर जिले में 21- दिस्मबर-2021 को श्यामलाल निवासी थापुला थाना बिहारीगढ, सहारनपुर द्वारा थाना फतेहपुर पर लिखित तहरीरी सूचना दी गई थी कि उसका पुत्र शुभम उम्र करीब 22 वर्ष जो पेंचो होटल में करता था, जो दिनांक 20-12-2021 को घर से होटल पर काम करने गया था। लेकिन 21-दिसंबर को पता चला कि उसके पुत्र शुभम की डेडबाड़ी हाईवे के किनारे चकरोड़ पर भैंसराऊ के जंगल में पड़ी हैं। जिसकी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हत्या कर दी गई हैं। मृतक के पिता द्वारा दी गई लिखित तहरीरी सूचना के आधार पर थाना फतेहपुर पर 472/21 धारा 302 भादवि पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा उपरोक्त घटना का संज्ञान लेते हुये अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना फतेहपुर पुलिस के साथ-साथ क्राइम ब्रांच टीम को भी लगाया गया।
जिसके चलते 23- दिसंबर को थाना फतेहपुर पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा गंदेवड़ा अड्डे से उपरोक्त घटना को अंजाम देने वाले 2 हत्यारोपी क्रमशः 1-राकेश उर्फ भीम पुत्र रामशरण निवासी शेखपुरा कदीम थाना को0देहात, सहारनपुर 2-दीपक उर्फ टिंकू पुत्र भारतभूषण निवासी शेखपुरा कदीम थाना को0देहात, सहारनपुर को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त किया गया एक आलाकत्ल अवैध तमंचा 315 बोर व होण्डा साईन मोटर साइकिल नं0 यूपी 15 डीजे-5937 बरामद की गई हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्व थाना फतेहपुर पर अन्य आवश्यक कार्यवाही करते हुये न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा हैं।
पूछताछ का विवरण
गिरफ्तार अभियुक्त राकेश उर्फ भीम पुत्र रामशरण मृतक शुभम के साथ पेंचो रिसोर्ट में काम करता था, जिनका आपस में काम करने को लेकर विवाद हुआ था। जिस कारण अभियुक्त राकेश उर्फ भीम उपरोक्त को नौकरी से निकाल दिया गया था। इसी बात की रंजिश को लेकर दिनांक 20/21-12-2021 की रात्रि में अभियुक्त राकेश उर्फ भीम उपरोक्त ने अपने साथी दीपक उर्फ टिंकू के साथ मिलकर मृतक शुभम उपरोक्त की गोली मारकर हत्या कर दी थी। अभियुक्तो से विस्तृत पूछताछ जारी हैं।