सहारनपुर

एसएसपी ने "न्याय दिवस" के मौके पर कराया 23 प्रकरणों का निस्तारण

एसएसपी ने न्याय दिवस के मौके पर कराया 23 प्रकरणों का निस्तारण
x

सहारनपुर । आज आकाश तोमर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर द्वारा विगत दिवस में प्राप्त शिकायतकर्ताओं के मुकदमों के सही निस्तारण एवं अन्य शिकायतों की सुनवाई हेतु न्याय दिवस का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत शिकायतकर्ता/वादी तथा सम्बन्धित विवेचक/थाना प्रभारी/क्षेत्राधिकारी को एक साथ सुनकर मौके पर ही 23 प्रकरणों का सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश देकर तत्काल विधिक निस्तारण कराया गया।


उक्त न्याय दिवस में कुल प्राप्त 35 आवेदनकर्ताओं में से 23 आवेदनकर्ता उपस्थित हुए। अन्य किसी कारण से उपस्थित नही हो सके उनकी सुनवाई हेतु अग्रिम तिथि प्रदान की गयी हैं। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय, सदर एवं प्रशिक्षणाधीन क्षेत्राधिकारी अन्य सम्बन्धित स्टाफ उपस्थित रहा। आवेदनकर्ताओं द्वारा तत्काल निस्तारण के लिए उक्त न्याय दिवस की प्रशंसा की गयी। उक्त न्याय दिवस आवेदनकर्ताओं के मामलों के निस्तारण हेतु निकट भविष्य में भी लगातार जारी रहेगा। निस्तारण के सम्बन्ध में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा स्वयं मॉनेटरिंग की जायेगी, एवं अपने स्तर से बनायी गयी टीम के माध्यम से भी गोपनीय रूप से जॉच करायी जायेगी।

अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story