- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- सहारनपुर
- /
- सहारनपुर पुलिस चौकी से...
सहारनपुर पुलिस चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर पानी का नल चोरी
देवबंद सहारनपुर:खेड़ा मुगल पुलिस चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर पानी का नल चोरी हुआ. पुलिस की रात्रि गश्त पर सवाल उठा. चोरों के हौसले बुलंद तो ग्रामीण में पुलिस के प्रति रोष है.
एक सप्ताह मैं चोरों ने दिया दूसरी घटना को अंजाम खेड़ा मुगल पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल. सहारनपुर देवबंद कोतवाली क्षेत्र के खेड़ा मुगल पुलिस चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर लगा घरेलू सबमरसिबल हैंड पंप चोरों द्धारा उखाड़ लिया गया हैं जिससे खेड़ा मुगल पुलिस चौकी के रात्रि गश्त सवाल खड़ा होता है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार खेड़ा मुगल पुलिस चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर खेड़ा मुगल निवासी रामकुमार माणिक ( भारतीय किसान यूनियन जिला अध्यक्ष प्रतिनिधि ) द्वारा चलाए जा रहे अपने मकान निर्माण कार्य, बीती रात घर के बाहर लगा सबमरसिबल हैंड पंप जिसको अज्ञात चोरों द्वारा उखाड़ लिया गया है. यह जानकारी देते हुए रामकुमार मालिक ने बताया जिसकी तहरीर अज्ञात चोरों के विरुद्ध खेड़ा मुगल पुलिस चौकी को दे दी गई है.
आपको बता दे कि आज से 6 दिन पहले सुनील पुत्र राजपाल सिंह निवासी ग्राम खेड़ा मुगल के खेत पर राजमिस्त्री का कार्य करने गए तालीब पुत्र मीर हसन निवासी ग्राम खेड़ा मुगल की एचएफ डीलक्स बाइक जिसका नंबर यूपी -11- एयू- 0297 चोरी हो गई थी. जिसका पुलिस आज तक बरामद नहीं कर पाई.
रिपोर्ट: अरविंद कुमार