- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- सहारनपुर
- /
- ग्राम मोहिउद्दीनपुर के...
ग्राम मोहिउद्दीनपुर के ग्राम प्रधान ने सफाई के लिए कमर कसी
कोरोना महामारी ने जहाँ एक तरफ लोगों के जनजीवन को अस्त व्यस्त किया है वहीं दूसरी ओर लोगों में साफ सफाई के प्रति रुचि भी बढ़ी है. इस बात का अंदाज़ा लगाया जा सकता है नवनिर्वाचित प्रधानों का अपनी अपनी पंचायत को सैनेटाइज़ कराना.
सहारनपुर जिले में नवनिर्वाचित प्रधानों द्वारा जयादा दिलचस्पी देखने को मिल रही है. सहारनपुर नगर के करीबी गांव कैलाशपुर के बाद सटे हुए एक छोटे से गांव मोहिउद्दीनपुर के प्रधान ज़हीर अंसारी द्वारा पूरे गांव की साफ सफाई और सैनेटाइज़ेशन का काम व्यापक स्तर पर कराया गया. प्रधान के इस कार्य से ग्रामीणों में भारी उत्साह है. गांव के लोगों का कहना है कि प्रधान की इस शुरुआत से वो संतुष्ट हैं.
उनका ये भी कहना है कि सफाई जीवन का अभिन्न अंग है इसलिए सफाई लगातार चलती रहनी चाहिए. वहीं प्रधान ज़हीर अंसारी का कहना है कि पूरे कार्यकाल के दौरान सफाई को प्राथमिकता दी जाएगी. प्रधान का ये भी कहना है कि उनका मकसद ही लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाना है.