- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- UP Election: EVM में...
UP Election: EVM में नहीं दिख रहा साइकिल का चुनाव चिन्ह! सपा ने चुनाव आयोग से की शिकायत
उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव में आज यानी रविवार को तीसरे चरण के चुनाव की वोटिंग चल रही है. ऐसे में नेताओं का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. वहीं, ईवीएम को लेकर समादवादी पार्टी ने एक बार फिर से शंका जाहिर की है. सपा ने ट्वीट किया है कि फर्रुखाबाद जिले के विधान सभा 194 बूथ संख्या 38 पर ईवीएम से उनका चुनाव चिन्ह गायब है. इसके लिए पार्टी ने चुनाव आयोग से एक्शन लेने की अपील भी की है.
'ईवीएम पर नहीं है साइकिल चुनाव चिन्ह'
समाजवादी पार्टी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर से से चुनाव आयोग से इसकी शिकायत करते हुए लिखा कि 'फर्रुखाबाद की 193 अमृतपुर विधानसभा के बूथ नंबर 38 पर ईवीएम पर साइकिल चुनाव चिन्ह नहीं है चुनाव आयोग और जिला प्रशासन कृपया संज्ञान ले.
— fatehgarh police (@fatehgarhpolice) February 20, 2022
कासगंज विधान सभा पर भी आया एक मामला
इस ट्वीट के थोड़ी देर बाद ही समाजवादी पार्टी की तरफ से एक अन्य ट्वीट किया गया. इसमें कहा गया कि 'कासगंज विधानसभा 100 बूथ नंबर 321 पर रामवीर नाम के 65 वर्षीय बुजुर्ग का वोट पहले से पड़ा है चुनाव आयोग जिला प्रशासन कृपया संज्ञान लें'
कासगंज के डिलौरी में चुनाव आयोग की कार्रवाई
वीडियो वायरल होने के बाद बदला पीठासीन अधिकारी, घटना की नहीं हुई पुष्टि- निर्वाचन अधिकारी
महिला ने पीठासीन अधिकारी पर लगाए थे आरोप, पटियाली की बूथ संख्या 261 की शिकायत मिली थी।
पुलिस ने दिया जवाब
पार्टी की तरफ से शिकायत पर जवाब देते हुए फतेहगढ़ पुलिस की तरफ से कहा गया कि 'थाना अमृतपुर क्षेत्र के ग्राम कीराचन में बूथ संख्या 38 से सूचना प्राप्त हुई की चुनाव चिन्ह सपा का साइकिल पर बटन दबाने पर मशीन पर चुनाव चिन्ह दिखता नहीं है. इस सूचना पर संबंधित इंजीनियर व पीठासीन अधिकारी द्वारा बताया गया कि घटना असत्य है. एक वोटर ने सूचना दी कि प्रत्याशी का फोटो नहीं दिख रहा है, परंतु ईवीएम मशीन में प्रत्याशी का फोटो नहीं बल्कि चुनाव चिन्ह दिखता है जांच उपरांत सूचना असत्य पाई गई सुचार रूप से निष्पक्ष मतदान बूथ संख्या 38 ग्राम कीराचन में चल रहा है'