
Archived
लोकसभा चुनाव को लेकर आज़म खां पहुंचे संभल, की कई लोंगों से मुलाकात
शिव कुमार मिश्र
12 May 2018 6:03 PM IST

x
संभल: उत्तर प्रदेश सरकार में केबिनेट मंत्री रहे रामपुर से विधायक मोहम्मद आज़म खां शनिवार को एक निजी कर्यक्रम में शामिल होने संभल पहुंचे। संभल आगमन के दौरान उनका भव्य स्वागत किया गया।
दर्जनों लग्ज़री कारों के काफिले के साथ आज़म खां ने नगर के मियां सराय में हकीम रहीस अहमद साहब के परिवार के साथ भी कई घंटे बिताते हुए पूर्व चैयरमेन प्रत्याशी पति लुक़मान अहमद सादिक व उनके पिता हकीम ज़फर अहमद सादिक से मुलाकात करते हुए सियासी हालातों पर भी चर्चा की।
आज़म खां व लुक़मान अहमद के बीच आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी अहम बातचीत हुई। यह वार्ता सियासी गलियारों में काफी अहम मानी जा रही है। लोकसभा चुनाव को लेकर आज़म खा ने पत्ते तो नहीं खोले लेकिन मौजूदा सत्तारूढ़ पार्टी की केंद्र व राज्य सरकार में बैठे भाजपा नेताओं के प्रति तेवर तीखे दिखाई दिए,बोले कि केंद में समाजवादी पार्टी सरकार बनाने में अहम रोल अदा करेगी।
दर्जनों लग्ज़री कारों के काफिले के साथ आज़म खां ने नगर के मियां सराय में हकीम रहीस अहमद साहब के परिवार के साथ भी कई घंटे बिताते हुए पूर्व चैयरमेन प्रत्याशी पति लुक़मान अहमद सादिक व उनके पिता हकीम ज़फर अहमद सादिक से मुलाकात करते हुए सियासी हालातों पर भी चर्चा की।
आज़म खां व लुक़मान अहमद के बीच आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी अहम बातचीत हुई। यह वार्ता सियासी गलियारों में काफी अहम मानी जा रही है। लोकसभा चुनाव को लेकर आज़म खा ने पत्ते तो नहीं खोले लेकिन मौजूदा सत्तारूढ़ पार्टी की केंद्र व राज्य सरकार में बैठे भाजपा नेताओं के प्रति तेवर तीखे दिखाई दिए,बोले कि केंद में समाजवादी पार्टी सरकार बनाने में अहम रोल अदा करेगी।

शिव कुमार मिश्र
Next Story