काला कानून वापस नहीं होने तक पीछे नहीं हटेगी कांग्रेस: अजय कुमार लल्लू

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कृषि बिल को काला कानून बताते हुए कहा कि कांग्रेश किसानों के साथ खड़ी है और जब तक सरकार इस काले कानून को वापस नहीं ले लेती हम पीछे हटने वाले नहीं।
जनपद सम्भल के बबराला में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने पहुंचे उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कृषि बिल का खुलेआम विरोध करते हुए कहा कि संसद में राहुल गांधी पहले से ही इस बिल का विरोध करते रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों के साथ है और जब तक सरकार इस काले कानून को वापस नहीं ले लेती हम कृषि बिल का विरोध करते रहेंगे एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यदि बीजेपी सरकार यह समझती है कि आंदोलन कर रहे किसान किसान नहीं बल्कि कांग्रेस कार्यकर्ता है तो यह हमारे लिए अच्छी बात है।
Next Story