- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- संभल
- /
- भारी संख्या में सूअरों...
भारी संख्या में सूअरों की मौत के बाद जिला प्रशासन ने सुअर के गोश्त की बिक्री पर लगाई पाबंदी
उत्तर प्रदेश के संभल में भारी तादात में हुई सुअरों की मौत स्वाइन फ्लू से हुई है आईवीआरआई से रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह की डीएम ने पुष्टि कर दी वहीं उन्होंने सुअर के गोश्त की बिक्री पर पाबंदी की घोषणा कर दी है।
आपको बता दें कि संभल सदर इलाके में अचानक भारी तादात में सुअरों की मौत हुई थी वाल्मीकि समाज के लोग एक महीने में 500-1000 सुअरों की मौत हुई बताते हैं जिसके बाद सीवीओ ने मृत सुअरों के सैंपिल आईवीआरआई बरेली भेजे थे जांच रिपोर्ट आने के बाद डीएम मनीष बंसल ने बताया कि 150 सुअरों की स्वाइन फ्लू से मौत हुई है।
वहीं उन्होंने बताया कि पशुओं के इस स्वाइन फ्लू से मानव को कोई नुकसान नहीं होता लोग पैनिक न करें वहीं जिले में सुअर ग़ोश्त की बिक्री पर रोक लगा दी गई है सुअर पालकों से सुअरों को बाड़े में रखने और बाड़े की साफ सफाई का निर्देश दिया गया है,सीबीओ पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं बीमार सुअरों का इलाज किया जा रहा है।