- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- संभल
- /
- संभल में बड़ा हादसा,...
सम्भल में काल बनकर कोहरा आया. भीषण कोहरे में सवारियों से भरी रोडवेज बस और ट्रक में आमने सामने जबरदस्त टक्कर हुई है. वीभत्स हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए. यह हादसा थाना धनारी क्षेत्र में एनएच हाईवे पर हुआ जहां एक बड़े टेंकर से रोडवेज की बीएस की आमने सामने भिंडत हो गई.
हादसे में अभी 7 लोगों की मौत की जानकारी दी गई. दो दर्जन से अधिक घायल हुए है. पुलिस रेस्क्यू कर लोगों निकाल रही है.
एसपी सम्भल चक्रेश मिश्रा के अनुसार अभी फिलहाल 7 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स मौजूद है. घायलों को सरकारी अस्पताल भेजा गया है. पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, है.
सड़क हादसे में अब तक सात लोगों की मौत की पुष्टि
एसपी चक्रेश मिश्रा बोले अभी रेस्कयू जारी है. घायलों को बेतहर उपचार के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है. कई थानों की फोर्स के साथ एसपी चक्रेश मिश्रा मौके पर मौजूद है. मौतों की संख्या बढ़ने की सम्भावना है.
सीएम योगी ने जताया शोक
सम्भल में हुए भीषण सड़क हादसे पर यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक जताया जाओ. हादसे में दिवगंत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संवेदना व्यक्त की है साथ ही घायलों को बेहतर उपचार देने और अधिकारियों को मौके पर पहुँचने के निर्देश दिए है.