![](/images/clear-button-white.png)
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- संभल
- /
- संभल में आग का गोला...
संभल में आग का गोला बनी मारुति ,वैन में आग लगने से एक बालक झुलसा
![संभल में आग का गोला बनी मारुति ,वैन में आग लगने से एक बालक झुलसा संभल में आग का गोला बनी मारुति ,वैन में आग लगने से एक बालक झुलसा](https://www.specialcoveragenews.in/h-upload/2022/08/03/353315-sambhal.webp)
उत्तर प्रदेश के सभंल मे उस बक्त हडकंप मच गया जब एक मारुती बैन ठीक करते बक्त आग लग गई।आग कि लपटे देख बहां पर मौजूद लोगों मे अफरा तफरी मच गई ।दरसल स्पार्किगं करते बक्त बैन में आग लग लग गई।यह आगजनी की तस्बीरें बहां पर लगे कैमरे में कैद हो गई।बता दे कि आग की लाइव तस्वीरो मे देखा जा सकता है कि , धू-धू कर जलती मारुति बैन जलने लगी।
।बता दे कि गाड़ी को ठीक करते वक्त स्पार्किंग होने से आग लगने का कारण बताया जा रहा है ।बही इस आगजनी को लेकर एक बालक आग की लपटों मे आकर बुरी तरह से झुलस गया । लाग कि लपटे इतनी तेज थी कि मौके पर मची अफरा-तफरी का माहौल था।
बता दे कि आग में झुलसे बालक को बमुश्किल बचाया गया बही मामले कि सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की गाड़ी पहुंच गई।फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया । यह मामला सभंल के हयातनगर थाना क्षेत्र का है । बही बच्चे का इलाज अस्पताल मे चल रहा है।