संभल

संभल में कोरोना से दूसरी मौत, 60 वर्षीय वृद्ध ने मेरठ में उपचार के दौरान तोड़ा दम

Shiv Kumar Mishra
11 May 2020 1:35 PM IST
संभल में कोरोना से दूसरी मौत, 60 वर्षीय वृद्ध ने मेरठ में उपचार के दौरान तोड़ा दम
x
सीएमओ डॉ अमित सिंह ने वृद्ध की मौत की पुष्टि की है. पता चला है कि वृद्ध संभल तहसील के ईसापुर सुनबारी गांव का रहने वाला था.

संभल. उत्तर प्रदेश के संभल में कोरोना वायरस से दूसरी मौत सामने आई है. यहां 60 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई है. वृद्ध ने मेरठ में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. पता चला है कि एक दिन पहले ही तबियत खराब होने पर उसे मेरठ में भर्ती कराया गया था. यहां जांच में वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया. इलाज के दौरान रविवार देर शाम उसकी मौत हो गई. सीएमओ डॉ अमित सिंह ने वृद्ध की मौत की पुष्टि की है. पता चला है कि वृद्ध संभल तहसील के ईसापुर सुनबारी गांव का रहने वाला था.

रविवार शाम तक का जिलेवार विवरण

आगरा 756, लखनऊ 257, गाजियाबाद 141, नोएडा 224, लखीमपुर खीरी 4, कानपुर 301, पीलीभीत 4, मुरादाबाद 126, वाराणसी 83, शामली 31, जौनपुर 8, बागपत 21, मेरठ 242, बरेली 11, बुलंदशहर 69, बस्ती 38, हापुड़ 56, गाजीपुर 7, आजमगढ़ 9, फिरोजाबाद 193, हरदोई 2, प्रतापगढ़ 12, सहारनपुर 204, शाहजहांपुर 1, बांदा 20, महाराजगंज 7, हाथरस 9, मिर्जापुर 7, रायबरेली 48, औरैया 13, बाराबंकी 2, कौशांबी 2, बिजनौर 43, सीतापुर 22, प्रयागराज 18, मथुरा 54, बदायूं 17, रामपुर में 28, मुजफ्फरनगर 26, अमरोहा 32, भदोही में 3, कासगंज 6 इटावा 2, संभल 28, उन्नाव 5, कन्नौज 8, संत कबीर नगर 30, मैनपुरी 12, गोंडा 12, मऊ 1,एटा 11, सुल्तानपुर 5, अलीगढ़ 55, श्रावस्ती 12, बहराइच 24, बलरामपुर 2, अयोध्या 2, जालौन 30, झांसी 25, गोरखपुर 4, कानपुर देहात 3, सिद्धार्थनगर 19, देवरिया 3, महोबा 2, कुशीनगर 2, अमेठी 6, चित्रकूट 6, फतेहपुर 3,हमीरपुर 1, ललितपुर 1,सोनभद्र 1,फरूखाबाद 2 मरीज अब तक कोरोना पॉजिटिव मिले .

रोज करीब 5000 लोगों का हो रहा टेस्ट

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि वर्तमान में प्रतिदिन चार से पांच हजार कोरोना संक्रमितों के ब्लड का सैंपल टेस्ट किया जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे 10 हजार करने का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि 20 जनपदों में 2,931 तबलीगी जमात के लोगों की पहचान हुई है. इनमें से 2,670 को क्वारंटाइन कराया गया है. साथ ही जमात के ही 325 विदेशी नागरिकों के खिलाफ 44 एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि प्रदेश के 71 जनपदों के 308 थाना क्षेत्रों में 467 हॉटस्पॉट एरिया को चिन्हित किया गया है. इनमें आठ लाख 77 हजार मकान और करीब 49 लाख लोग हैं.

इनपुट: सुनील कुमार

Next Story