सन्त कबीर नगर

संतकबीरनगर : सरकारी कोटे की केरोसिन तेल की कालाबाजारी करने वाले गैंग का पर्दाफाश

Special Coverage News
13 Oct 2018 12:33 PM GMT
संतकबीरनगर : सरकारी कोटे की केरोसिन तेल की कालाबाजारी करने वाले गैंग का पर्दाफाश
x
इनके पास से 17 ड्रमों में कुल 3400 लीटर अवैध मिटटी का तेल भी बरामद किया है।

संतकबीर नगर : यूपी के जनपद संतकबीर नगर में पुलिस ने जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत कम दामों में मिलने वाले केरोसिन तेल की कालाबाजारी करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 17 ड्रमों में कुल 3400 लीटर अवैध मिटटी का तेल भी बरामद किया है

एसपी आकाश तोमर के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में देर रात्रि केरोसिन तेल की कालाबाजारी करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान हरिप्रसाद, नीरज गुप्ता, तार बाबू तिवारी और सोमनाथ तिवारी के रूप में हुई है।

जिनके कब्जे से एक पिक-अप वाहन पर लदा हुआ भरे हुये 17 ड्रम मे कुल 3400 लीटर अवैध केरोसीन तेल बरामद किया गया। उपरोक्त व्यक्ति बरामद तेल के सम्बन्ध मे कोई वैध कागजात नही दिखा सके । उक्त कार्य धारा 3 / 7 आवश्यक वस्तु अधिनियम का दण्डनीय अपराध है किन्तु उक्त अपराध धारा के प्राविधान के अनुरुप जिलाधिकारी महोदय की अनुमति के बिना अभियोग का पंजीकरण नही किया जा सकता है अतः जिलाधिकारी महोदय की अनुमति के बाद अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जायेगी ।

Next Story