उत्तर प्रदेश

48 घंटे में हत्याकांड के चार आरोपी किये गिरफ्तार - एसपी आकाश तोमर

Special Coverage News
9 Oct 2018 3:24 PM IST
48 घंटे में हत्याकांड के चार आरोपी किये गिरफ्तार - एसपी आकाश तोमर
x

पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने महुली थाना क्षेत्र में हुए हत्याकांड का खुलासा किया. यह हत्याकांड सात अक्टूबर को सवेरे छह बजे किया गया था. संतकबीर नगर पुलिस ने 48 घंटे में चार आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेज दिए गये है. यह जानकारी एसपी आकाश तोमर ने दी.


एसपी आकाश तोमर ने बताया कि घटना में शामिल चार आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार किये है. इन आरोपियों को घटना करने के 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर पुलिस पार्टी द्वारा बढिया कार्य किया गया. उन्होंने कहा अभियुक्तगण से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि एक बाग में रामाश्रय पुत्र बृजनन्दन से वर्ष 1999 में एक जमीन का बैनामा कराया था. जिस पर विद्यासागर (मृतक) कब्जा नही करने दे रहे थे और बटवारा का मुकदमा दायर कर स्टे ले लिए थे. चूंकि वही विपक्षी गण में पैरवी करने वाले थे. इसलिए हम लोग उनकी हत्या की योजना बनाकर 7 अगस्त 2018 को सुबह 6.00 बजे रास्ते मे बॉस के बेंत व मुगदर से मारकर हत्या कर दी.



Next Story