सन्त कबीर नगर

लूट का आरोपी 24 घण्टे मे गिरफ्तार तो 84 वाहनो से 18100रु0 सम्मन शुल्क वसूला व 16 वाहन किये चालान

Special Coverage News
6 Oct 2018 12:12 PM GMT
लूट का आरोपी 24 घण्टे मे गिरफ्तार तो 84 वाहनो से 18100रु0  सम्मन शुल्क वसूला व 16 वाहन किये चालान
x

संतकबीर नगर में एक अभियुक्त द्वारा कल 5-10-2018 को वादिनी उम्र करीब 65 वर्ष अपने पुत्र के साथ साइकिल से बैंक मे पैसा जमा करने जा रही थी. अचानक रास्ते मे अभियुक्त द्वारा वादिनी से 5000 रू0 लूट लिया गया था. जिसके सम्बन्ध मे वादिनी द्वारा थाना धर्मसिंहवा पर अभियोग पंजीकृत कराया था. उक्त घटना के सम्बन्ध मे पुलिस अधीक्षक सन्तकबीर नगर आकाश तोमर के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक धर्मसिंहवा द्वारा आरोपी अभियुक्त को पकडने के लिए एक टीम बनाई गयी थी. जिसमे आज धर्मसिंहवा पुलिस टीम की तत्परता से उक्त आरोपी अभियुक्त को बौरव्यास के पास पुलिया से गिरफ्तार कर उसके पास से 4450 रू बरामद कर न्यायालय में पेश किया गया.


सभी थाना क्षेत्रो मे बैंक / वाहन / संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग का सघन अभियान चलाया गया. जिसके अन्तर्गत समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष / प्रभारी यातायात द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही करते हुए 84 वाहनो से 18100 रु0 सम्मन शुल्क के रूप में वसूल किया और 16 वाहनों चालान किया.


एसपी आकाश तोमर ने कहा कि जिले में अपराध किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अपराधी या तो अपराध छोड़ दें या जिला छोड़ दें. अन्यथा कानून में उनकी जगह केवल जेल में होगी. जिले में कानून व्यस्था को सुद्र्ण करना हर गरीब बेसहारा पीड़ित को न्याय दिलाना मेरी प्राथमिकता है.

Next Story