सन्त कबीर नगर

बेसिक शिक्षा अधिकारी को किया गिरफ्तार, कोर्ट की अवमानना का था मामला

Shiv Kumar Mishra
9 May 2023 7:24 AM GMT
बेसिक शिक्षा अधिकारी को किया गिरफ्तार, कोर्ट की अवमानना का था मामला
x

संतकबीरनगर के जनपद के बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी को सोमवार को खलीलाबाद कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। नियुक्ति प्रकरण में अवमानना याचिका पर हाईकोर्ट इलाहाबाद के आदेश पर बीएसए के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी हुआ था।

कलक्ट्रेट चौकी इंचार्ज राकेश कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम ने दोपहर बाद बीएसए को अपनी कस्टडी में लेकर सीजेएम कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जमानत मिल गई।

क्या है मामला

जिले के श्री रामनिवास राज लघु माध्यमिक विद्यालय गड़थौलिया एवं सरदार पटेल अवर माध्यमिक विद्यालय काली जगदीशपुर में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की भर्ती का है। कोतवाल सर्वेश कुमार राय ने बताया कि प्रकरण में विद्यालय प्रबंधन ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। हाईकोर्ट ने बीएसए संतकबीरनगर को आदेश दिया था कि आदेश की प्रमाणित प्रति के आधार पर दो सप्ताह में कर्मचारी की नियुक्ति के लिए विज्ञापन प्रकाशित कर कार्रवाई पूरी कराएं।

आरोप है कि इसके बाद भी बीएसए ने कोई कार्रवाई नहीं की। प्रबंधतंत्र ने बीएसए के विरुद्ध अवमानना याचिका हाईकोर्ट में प्रस्तुत की। नोटिस मिलने पर भी बीएसए व्यक्तिगत रूप से अथवा उनका कोई प्रतिनिधि कोर्ट में उपस्थित नहीं हुआ और न ही कोई शपथ पत्र उनकी तरफ से प्रस्तुत किया गया। सीजेएम कोर्ट ने वारंट जारी किया था। जिसके बाद उन्हे गिरफ्तार किया गया। अब उन्हे जमानत मिल गई है।

Next Story