उत्तर प्रदेश

बीजेपी सांसद ने बीजेपी विधायक को जूते से मारा

Special Coverage News
6 March 2019 5:43 PM IST
बीजेपी सांसद ने बीजेपी विधायक को जूते से मारा
x

संतकबीरनगर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद शरद त्रिपाठी और बीजेपी के मेंहदावल विधायक राकेश सिंह के बघेल के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान दोनों माननीयों ने लात, घूंसे में चलाने में भी कोई गुरेज नहीं किया. इतना ही नहीं यह सब सरेआम मीडिया और अधिकारीयों की मौजूदगी में घटा.

बीजेपी सांसद शरद त्रिपाठी और बीजेपी के मेंहदावल विधायक राकेश सिंह के बघेल के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान दोनों माननीयों ने लात, घूंसे में चलाने में भी कोई गुरेज नहीं किया. इतना ही नहीं यह सब सरेआम मीडिया और अधिकारीयों की मौजूदगी में घटा.आपस मे जमकर हुई गाली गलौज जिसे सब जिले के अधिकारी देखते रह गये. जिला कार्ययोजना समिति की बैठक के दौरान जमकर मारपीtसांसद शरद त्रिपाठी शिलापट्ट में नाम न होने के कारण भड़के थे.

यह मारपीट प्रदेश सरकार के मंत्री आशुतोष टंडन के सामने हुई. जिसमे सांसद ने विधायक की और विधायक ने सासंद की जमकर जूते चप्पल लात घूंसे से पिटाई की. यह सब जिला कार्य योजना समिति की बैठक के दौरान हुआ जिसकी अध्यक्षता प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन कर रहे थे.


Next Story