सन्त कबीर नगर

सूर्य भगवान को अर्घ्य देकर छठ पर्व का हुआ समापन

Special Coverage News
14 Nov 2018 2:51 AM GMT
सूर्य भगवान को अर्घ्य देकर छठ पर्व का हुआ समापन
x

संतकबीरनगर जिले में महापर्व छठ को लेकर महिलाओं में उत्साह का माहौल देखा गया और उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के लिए सुबह से ही नदियों से लेकर तालाब और पोखरों के घाटों पर भारी भीड़ दिखी। उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के बाद छठ का व्रत रखने वाले लोगों ने अपना व्रत तोड़ा और इसके साथ ही चार दिनों के महापर्व का समापन हो गया।

इससे पहले अस्त होते सूर्य को छठ का व्रत रखने वालों ने अर्घ्य दिया। इस दौरान भी नदियों और तालाबों के घाटों पर भारी भीड़ देखी गई। इसके अलावा जिले में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे।इस अवसर पर नगर पालिका परिषद खलीलाबाद के चेयरमैन श्याम सुन्दर वर्मा ने छठ घाट पक्का पोखरे और गोलाबाजार स्थित पोखरे का घूमकर छठ माता का आशिर्बाद लिया और अंत में ब्रती महिलाओ को प्रसाद वितरण किया। इस अवसर पर सभाषद विपिन जयसवाल ,असलम खान ,मुन्ना पान्डेय,सुनील कुमार ,सुनील कुमार गुप्ता राजेश वर्मा रविंद्रकुमार ,अश्वनीचौरासिया सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Next Story