सन्त कबीर नगर

आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर ने बुलाई पुलिस अधिकारीयों की मीटिंग

Special Coverage News
14 March 2019 7:22 PM IST
आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर ने बुलाई पुलिस अधिकारीयों की मीटिंग
x

आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जिलाधिकारी संतकबीरनगर रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर आकाश तोमर द्वारा पुलिस लाइन संतकबीरनगर के सभागार मे गोष्ठी की गयी । निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने हेतु समस्त उपजिलाधिकारीगण व समस्त क्षेत्राधिकारीगण तथा प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्षों को समस्त मतदान केन्दों का भ्रमण करने व स्थानीय मतदाताओं से रूबरू होकर वार्तालाप करने के लिये निर्देशित किया गया, जिससे कि मतदाता निडर होकर मतदान करने के लिये प्रोत्साहित हो । जनपद के सभी क्रिटिकल/वर्नेवल मतदान केन्दों का भ्रमण करते हुये मतदाताओ को इस बात का भरोसा दिलाया जाय कि प्रत्येक परिस्थिति मे पुलिस उनके साथ है ।

इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा जनपद में शांति व्यवस्था, कानून व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने व अवैध कच्ची शराब के निर्माण, भंडारण, परिवहन, बिक्री एवं अवैध खनन जैसे अपराधो पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु व जनपद के अनावरित अभियोगों का त्वरित अनावरण हेतु समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए गए ।

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा लंबित विवेचनाओ, पुराने प्रार्थना पत्रों, जनशिकायत, आई. जी. आर. एस. एवं मीडिया सेल के प्रार्थना पत्रों के गुणवत्ता पूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण हेतु समस्त सम्बन्धित को निर्देशित किया। जनसुनवाई में लापरवाही बरतने वाले प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी । प्रार्थना पत्रों की गुणवत्तापूर्ण जांच अपराध के ग्राफो आदि के संबंध में संबंधित थाना प्रभारियों को आवश्यक आदेश निर्देश देते हुए तथा थाना स्तर पर आने वाले पीड़ितों के साथ उचित व्यवहार करने की हिदायत भी दी गई ।

Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story