सन्त कबीर नगर

एसपी आकाश तोमर के 'साथ साथ' कार्यक्रम ने लौटाई छह परिवार में खुशियाँ

Special Coverage News
10 Feb 2019 9:57 PM IST
एसपी आकाश तोमर के साथ साथ कार्यक्रम ने लौटाई छह परिवार में खुशियाँ
x

पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में चलाये जा रहे 'साथ-साथ' कार्यक्रम (टूटते परिवार को जोड़ने की पहल) के क्रम में आज 10 जनवरी परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना सन्तकबीरनगर पर थानाध्यक्ष महिला थाना अनीता यादव व नियुक्त सदस्य रिफातुल्लाह अंसारी के अध्यक्षता में कुल 6 मामलें आये, सभी मामलों में सुलह समझौता कराया गया। एसपी आकाश तोमर ने छह परिवार में खुशियाँ लौटाने पर सभी टीम को धन्यवाद भी दिया।

इन परिवारों में हुआ सुलह समझौता

1-श्रीमती रेशमा खातून पत्नी बिस्मिल्लाह निवासी नगवां थाना कोतवाली खलीलाबाद व द्वितीय पक्ष समीउल्लाह पुत्र रईस निवासी भाटपार थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर । दोनो पक्षों में सुलह समझौता कराया गया ।

2-श्रीमती रुबीना खातून पुत्री जलालुद्दीन निवासी महुली थाना महुली व द्वितीय पक्ष अली हसन पुत्र जहीरुद्दीन निवासी हरदी थाना बखिरा जनपद सन्तकबीरनगर में सुलह समझौता कराया गया ।

3- श्रीमती आसिया खातून पुत्री सफीउल्लाह निवासी अंसारटोला थाना कोतवाली खलीलाबाद व द्वितीय पक्ष मेराजुलहक पुत्र इश्तियाक निवासी एकमा थाना कोतवाली खलीलाबाद में सुलह समझौता कराया गया ।

4-श्रीमती संगीता देवी पुत्री शंकर निवासी मोहनलालपुर मगहर थाना कोतवाली खलीलाबाद व द्वितीय पक्ष सुभाष पुत्र फूलमन निवासी लेडुआ महुआ थाना बखिरा जनपद सन्तकबीरनगर । दोनो पक्षों में सुलह समझौता कराया गया ।

5-श्रीमती संगीता पुत्री लालमन निवासी कुसौना कला थाना मेंहदावल व द्वितीय पक्ष महेन्द्र पाल पुत्र पारसनाथ निवासी फुलवरिया थाना बखिरा जनपद सन्तकबीरनगर में सुलह समझौता कराया गया ।

6-श्रीमती मेंनका पुत्री केशव निवासी अमरडोभा थाना बखिरा व द्वितीय पक्ष शंकर पुत्र नरसिंह निवासी करमाकला थाना बखिरा जनपद सन्तकबीरनगर । दोनो पक्षों में सुलह समझौता कराया गया ।

Next Story