सन्त कबीर नगर

संतकबीरनगर के मैदान पर खेला गया पुलिस व मीडिया के बीच मैत्रीपूर्ण मैच

Special Coverage News
23 Dec 2018 11:58 AM GMT
संतकबीरनगर के मैदान पर खेला गया पुलिस व मीडिया के बीच मैत्रीपूर्ण मैच
x

पुलिस लाइन जनपद संतकबीरनगर के मैदान पर पुलिस व मीडिया के बीच क्रिकेट मैच खेला गया, पुलिस व मीडिया के बीच 2 मैच खेला गया और दोनो ही मैच मे पुलिस एकादश टीम विजेता रही। प्रथम मैच मे मीडिया टीम ने पहले बैटिंग करते हुये 12 ओवर मे 83 रन बनाये, जिसका पीछा करते हुये पुलिस टीम ने 12वें ओवर मे मैच जीत लिया. जिसमे सबसे अधिक रनो का योगदान जिलाधिकारी संतकबीरनगर भूपेन्द्र यश चौधरी का रहा, जिलाधिकारी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुये 36 रन बनाये.

द्वितीय मैच मे भी मीडिया टीम ने पहले बैटिंग करते हुये 12 ओवर मे 93 रन बनाये, जिसका पीछा करते हुये पुलिस टीम ने 12वें ओवर की अन्तिम गेंद पर चौका लगाकर मैच जीत लिया. द्वितीय मैच मे सबसे अधिक रनो का योगदान आशुलिपिक पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव का रहा. मैच के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करते हुये उन्होने लगातार 4 बाल पर 4 चौके लगाये.


बता दें कि जिले में नए युवा आईपीएस अधिकारी आकाश तोमर ने कार्यभार संभाला है तब से उन्होंने रविवार को पुलिस मीडिया का मैत्री क्रिकेट मैच खेलना शुरू किया है. इसके कई फायदे भी है एक तो आपसी तालमेल भी ठीक रहता है और स्वास्थ्य भी ठीक रहता है. युवा आईएएस अधिकारी भूपेन्द्र एस चौधरी का भी खुलकर पूरा समर्थन रहता है. लिहाजा अब पुलिस मीडिया मैच की चर्चा जिले ही नहीं अन्य जनपदों में भी मिशाल देता नजर आ रहा है. हालांकि आईपीएस आकाश तोमर नित नए प्रयोग करते रहते है. उनके कई कार्यों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डीजीपी ओपी सिंह ने पूरे प्रदेश में भी लागू किया है.

Next Story