उत्तर प्रदेश

एसपी ने कसे क्राइम मीटिंग में सभी अधीनस्थों के पेच, फिर दी यातयात सप्ताह में सत्तरह लाख की बसूली पर शाबासी

Special Coverage News
26 Nov 2018 10:15 PM IST
एसपी ने कसे क्राइम मीटिंग में सभी अधीनस्थों के पेच, फिर दी यातयात सप्ताह में सत्तरह लाख की बसूली पर शाबासी
x

आज पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में पुलिस अधीक्षक सन्तकबीर नगर आकाश तोमर द्वारा सैनिक सम्मेलन एंव अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम सैनिक सम्मेलन के दौरान विभिन्न थानों एवं प्रकोष्ठो से आए हुए पुलिस कर्मियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी करके उनके निराकरण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। तत्पश्चात अपराध गोष्ठी प्रारम्भ की गई जिसमें जनपद मे हुई लूट, चोरी, हत्या व अवैध कच्ची शराब, अवैध खनन जैसी घटनाओ के खुलासे व इस प्रकार के अपराधो पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया।


जनपद में हुई गम्भीर अपराध हत्या, लूट व चोरी की घटनाओं का अनावरण न करने में सम्बधित थाना प्रभारी को चेतावनी देते हुए त्वरित अनावरण हेतु निर्देशित किया गया तथा सभी थानाध्यक्ष को बताया गया की विवेचनाओं के निस्तारण, पुराने मामलों के निस्तारण, जनशिकायत द्वारा प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के सम्बन्ध में कड़े निर्देश दिये गये। शहर व ग्रामीण इलाकों में पैदल गश्त, साइबर अपराध रोकथाम सम्बन्धी प्रचार प्रसार, साक्ष्य के आधार पर विवेचनाओं का निस्तारण एवं अभियुक्तों के प्रति वैधानिक कार्यवाही, निरोधात्मक कार्यवाही में गुण्डा/ गैगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत अभियान चलाकर कार्यवाही किये जाने आदि बिन्दुओं पर, निर्देश दिये गये।





पुरस्कार घोषित / वांछित अभियुक्तों के बारे में जानकारी ली गयी तथा टीम गठित कर उनकी गिरफ्तारी करने के कडे निर्देश दिए गये । शहर व ग्रामीण इलाकों में अभियान चलाकर साइबर अपराध / एटीएम फ्राड / टप्पेबाजी जैसे अपराधों की रोकथाम सम्बन्धी प्रचार प्रसार कर जनता को जागरुक करें । साथ ही साथ दुर्घटना बाहुल्य ब्लैक प्वाइंट चिन्हित कर रेडियम बोर्ड एवं यातायात संकेतक लगवाने हेतु भी निर्देशित किया गया । सोशल मीडिया / आईजीआरएस/शिकायती प्रार्थना पत्रों की त्वरित निस्तारण करने हेतु कड़े निर्देश दिये गये।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव ,क्षेत्राधिकारी सदर रमेश कुमार, आशुलिपिक पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, प्रतिसार निरीक्षक सम्पूर्णानन्द तिवारी, प्रभारी मानीटरिंग सेल मो0 सबाहुद्दीन,प्रभारी स्वाट टीम प्रदीप कुमार सिंह, प्रभारी विशेष जांच प्रकोष्ठ शिवबरन यादव,प्रभारी रेडियो मनोज कुमार, प्रभारी यूपी 100 कमला यादव, प्रभारी चुनाव सेल जगतनारायन त्रिपाठी, आबकारी निरीक्षक मनीष कुमार सिंह , प्रभारी अंकिक शाखा महेश सिंह एवं जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष व शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।


जिले में नए एसपी आकाश तोमर के आने के बाद संतकबीरनगर पुलिस ने कई नए रिकार्ड बनते जा रहे है। इसमें अब पुलिस ने यातायात सप्ताह के दौरान सत्तरह लाख पैंतीस हजार नौसो पचास रुपया समन शुल्क बसूल किया। जो भी वाकी काबिले तारीफ कार्य है।






Next Story