सन्त कबीर नगर

संतकबीरनगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 15 15 हजार रूपये के इनामी एटीएम फ्राड गैंग के 4 बदमाश गिरफ्तार, आईजी बस्ती ने दिया 50 हजार का टीम को इनाम

Special Coverage News
15 Jun 2019 6:43 AM GMT
संतकबीरनगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 15 15 हजार रूपये के इनामी एटीएम फ्राड गैंग के 4 बदमाश गिरफ्तार, आईजी बस्ती ने दिया 50 हजार का टीम को इनाम
x

संतकबीरनगर पुलिस ने आज एक बड़ी कामयाबी हासिल की है जब एक एटीएम फ्राड गेंग के चार इनामी बदमाश गिरफ्तार किये है. इस गेंग का खुलासा जिले की थाना दुधारा पुलिस ने किया है. यह जानकारी जिले के जिलाधिकारी और एसपी आकाश तोमर ने सयुंक्त प्रेस कांफ्रेंस में दी. एसपी आकाश तोमर ने कहा कि इस बड़ी कामयाबी पर आईजी बस्ती रेंज द्वारा गिरफ्तार करने वाली टीम को दिया गया 50 हजार का इनाम देने की घोषणा की गई है.

एसपी आकाश तोमर ने बताया कि प्रभारी स्वाट टीम उप निरीक्षक करुणाकर पाण्डेय व थानाध्यक्ष दुधारा प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा सेमरियावां के पास से 15-15 हजार के इनामिया 4 अभियुक्त राहुल सिंह ,अखिलेश उर्फ गुलशन पाण्डेय , शिवा पाण्डेय ,अरविन्द कुमार तिवारी को गिरफ्तार किया गया. यह चारो आरोपी थाना दुधारा में एटीएम फ्राड के केस में पकडे गए है. इस केस का खुलासा हो गया है.

एसपी आकाश तोमर ने बताया कि यह चारो आरोपी गैर जनपद के रहने वाले है. यह लगातार एटीएम फ्राड में मशगूल थे. जिसकी लगातार मोनिटरिंग की जा रही थी जिसके बाद इस केस का सफल अनावरण हो सका. यह चारो आरोपी राहुल सिंह पुत्र स्व सुरेन्द्र बहादुर सिंह निवासी सोहरावा वीरपुर पोस्ट मल्हीपुर थाना मनकापुर जनपद गोण्डा.अखिलेश उर्फ गुलशन पाण्डेय पुत्र विजय बहादुर पाण्डेय निवासी मछली बाजार करोध मार्ग थाना मनकापुर जनपद गोण्डा, शिवा पाण्डेय पुत्र गिरीश कुमार पाण्डेय निवासी धर्मकाटा मोहल्ला पाजी टोला थाना रामजन्म भूमि जनपद अयोध्या, अरविन्द कुमार तिवारी पुत्र स्व रामरतन तिवारी कलेनिमा पोस्ट मल्हीपुर थाना मनकापुर जनपद गोण्डा के रहने वाले है.

एसपी ने बताया कि इनसे 28 एटीएम कार्ड (विभिन्न बैंको के), 2 देशी तमंचा 12 बोर, 2 जिन्दा कारतूस 12 बोर, 3 मोबाइल फोन, 97580 रुपये नकद, 1 CHEVROLET की BEAT कार जिसका रजिस्ट्रेशन नं0 UP 32 JN 0257, एक बलेनो कार बिना नम्बर की बरामद की गई है. इन चरों आरोपियों पर पुलिस ने पन्द्रह पन्द्रह हजार का इनाम घोषित कर रखा था. इनकी गिरफ्तारी पर हमारी बस्ती रेंज के आईजी महोदय के द्वारा गिरफ्तार करने वाली टीम को पचास हजार का नकद इनाम देने की घोषणा की गई है.

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story