
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- संतकबीर नगर पुलिस ने...
संतकबीर नगर पुलिस ने 'ऑपरेशन सेफ ड्रिंकिंग' के तहत 95 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर की कानूनी कार्यवाही!

संतकबीर नगर : यूपी के जनपद संतकबीर नगर में एसपी आकाश तोमर द्वारा चैन स्नेचिंग, लूट, हत्या, ठगी व उपद्रवी व्यक्तियों की गतिविधियों के रोकथाम हेतु विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्थित शराब की दुकानों पर दो घंटे का विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमे जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न संदिग्ध व्यक्तियों को शराब की दुकानों पर चेक करते हुए पुलिस अधिनियम की धारा 34 एवं भादवि की धारा 290 के अन्तर्गत कुल 95 व्यक्ति के विरुद्ध कार्यवाही की गयी । भविष्य मे पुलिस प्रशासन द्वारा अवांछनीय तत्वो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के लिए निरंतर इस प्रकार के अभियान चलाए जाएंगे।
एसपी आकाश तोमर ने बताया कि 'ऑपरेशन सेफ ड्रिंकिंग' के अंतर्गत चालान किए गए. 95 व्यक्ति सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने वालों पर आगे भी निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी ।
वहीँ दूसरी तरफ आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत 50 लीटर अवैध कच्ची शराब व 30 शीशी बबली ब्राण्ड बरामद कर 5 अभियुक्तगण गिरफ्तार किये हैं।
थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा 30 ली अवैध कच्ची शराब के साथ दो अभियुक्तगण जिनके कब्जे से क्रमशः 10-20 लीटर (कुल 30 लीटर) अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर थाना कोतवाली खलीलाबाद पर मुकद्दमा पंजीकृत किया गया है।
थाना धनघटा पुलिस द्वारा 20 ली अवैध कच्ची शराब के साथ 2 अभियुक्तगण गिरफ्तार कर थाना धनघटा पर मुकद्दमा पंजीकृत किया गया ।
थाना बखिरा पुलिस द्वारा 30 शीशी बबली ब्राण्ड के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार कर थाना बखिरा पर मुकद्दमा पंजीकृत किया गया।