सन्त कबीर नगर

संत कबीर नगर पुलिस ने अंतर्जनपदीय एटीएम फ्रॉड गैंग का सरगना किया गिरफ्तार

Special Coverage News
15 Sep 2018 9:04 AM GMT
संत कबीर नगर पुलिस ने अंतर्जनपदीय एटीएम फ्रॉड गैंग का सरगना किया गिरफ्तार
x

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर आकाश तोमर के निर्देशन में जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाया जा रहा है. इस अभियान के दौरान थानाध्यक्ष धनघटा संतोष तिवारी के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा हैंसर बाजार स्थित एसबीआई एटीएम के पास से अभियुक्त परविन्द उर्फ गब्बर यादव को 6 अदद एटीएम कार्ड व बिना नम्बर की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया.


एसपी आकाश तोमर ने बताया कि अभियुक्त परविन्द उर्फ गब्बर से पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया कि मेरा एक गिरोह है. जिसमे केशव यादव पुत्र राधेश्याम यादव निवासी मल्हेपुर थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर मेरा सहयोग करता है. हम लोग आस पास के जनपद संतकबीरनगर, गोरखपुर, अम्बेडकरनगर मे एटीएम पर जाकर आसान शिकार ढूढते है तथा केबिन मे खड़े होकर आगे वाले व्यक्ति का गोपनीय कोड ज्ञात कर लेते है. उस व्यक्ति की मदद करने के नाम पर धोखे से उसका कार्ड लेकर दूसरा कार्ड उन्हे दे देते है. फिर वहा से निकलकर प्राप्त किये गये एटीएम कार्ड से एटीएम द्वारा अथवा खरीदारी अथवा अन्य खातो मे ट्रान्सफर करके धन निकासी कर लेते है. जब कार्ड धारक को धन निकासी की जानकारी हो जाती है. उनके द्वारा कार्ड ब्लाक करा दिया जाता है. तब हम लोग उस ब्लाक हुये कार्ड को अपने अगले शिकार से बदल लेते है. यह जो .6 एटीएम कार्ड मेरे पास से बरामद हुआ है वह हमने अलग-अलग व्यक्तियो से इसी प्रकार धोखे से प्राप्त किया है.


एसपी ने कहा कि पूछताछ करने पर बताया कि दिनॉक 18-05-2018 को गोला बाजार बैंक चौराहा स्थित एसबीआई एटीएम मै व केशव मिलकर एक व्यक्ति से उसका एसबीआई का एटीएम कार्ड बदलकर 75500 रुपये निकाल लिये थे. इसी प्रकार दिनॉक 26-05-2018 को आन्ध्रा बैंक एटीएम गोला बाजार से एटीएम कार्ड बदल कर 12700 रुपये निकाले थे .अभी हाल ही मे दिनॉक 27-08-2018 को खजनी गोरखपुर मे आन्ध्रा बैंक मे एक व्यक्ति का एटीएम बदल कर उसके खाते से 46000 रुपये निकाले थे. उपरोक्त प्रकार से धोखाधड़ी से प्राप्त रुपयो को हम दोनो आपस मे बाट लेते है यह कार्य हम लोग पिछले दो वर्षो से कर रहे है.


आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. एसपी ने कहा कि अब जनपद अपराध और अपराधी से मुक्त होगा.

Next Story