सन्त कबीर नगर

संतकबीर नगर पुलिस ने 25 हजार का इनामिया किया गिरफ्तार, करीब 15 लाख रु. कीमत की चरस बरामद

Special Coverage News
26 Dec 2018 10:54 AM GMT
संतकबीर नगर पुलिस ने 25 हजार का इनामिया किया गिरफ्तार,  करीब 15 लाख रु. कीमत की चरस बरामद
x
अभियुक्त को 1 किलो 450 ग्राम चरस 5400 रुपये नकद व घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।

संतकबीर नगर : यूपी के जनपद संतकबीर नगर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने थानाक्षेत्र मेहदावल के अन्तर्गत तुनिहवा चौराहे के पास से 25000 रुपये का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार किया है। अभियुक्त सुरेन्द्र तिवारी को 1 किलो 450 ग्राम चरस (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे कीमत करीब 15 लाख), 5400 रुपये नकद व घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त सुरेन्द्र की निशानदेही पर ठगी से प्राप्त सोने की चेन व लाकेट खरीदने वाले सुनार अनूप ठठेरा पुत्र रामसागर को भी उसकी दुकान अनूप ज्वैलर्स कुसम्ही बाजार थाना खोराबार जनपद गोरखपुर से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से खरीदी गयी चेन व लाकेट को बरामद किया गया है ।

अभियुक्त से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि बैग मे रखी चरस मै नेपाल से लेकर आ रहा है जिसे गोरखपुर बेचने के लिये ले जा रहा था कि आप लोग पकड़ लिये । इसके अतिरिक्त अभियुक्त ने बताया कि दिनॉक 17-12-2018 को कस्बा मेहदावल मे एक महिला को मैने झाँसा देकर धोखे उसका चैन लाकेट सहित तथा उसका सैमसंग का सादा मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया था मोबाइल फोन को मैने करमैनी घाट की तरफ जाते समय नदी मे फेक दिया था ताकि पुलिस मोबाइल के सहारे मुझे न पकड़ सके तथा यह भी बताया कि चैन व लाकेट को मैने उपरोक्त अनूप ज्वैलर्स की दुकान पर 12000 रुपये मे बेच दिया था लाकेट करीब साढ़े आठ ग्राम का था ।

पुनः पूछने पर बताया कि मै जनपद संतकबीरनगर, गोरखपुर, कुशीनगर, बस्ती, देवरिया, सिद्धार्थनगर आदि जनपदो मे घूमकर भोली भाली दिखने वाली महिलाओ को शिकार बनाता हूँ तथा उनको अपने झाँसे मे लेकर धोखे से उनके जेवरात लेकर फरार हो जाता हू तथा अलग-अलग सुनारो की दुकानो पर बेच कर धन अर्जित करता हू इसके अलावा मै नेपाल से चरस लाकर गोरखपुर व आसपास के अन्य जनपदो मे बेच कर पैसे कमाता हू ।

इन अपराधिक कार्यो से धन अर्जित करके मै अपनी पत्नी के नाम से ग्राम खानीपुर थाना खजनी जनपद गोरखपुर मे 06 डिसिमिल जमीन लिया हू और उस पर मकान का निर्माण करा रहा हू तथा यह भी बताया कि मेरे पास से बरामद मोटरसाइकिल आर-15 बीस दिन पहले यमहा एजेन्सी नौसढ़ जनपद गोरखपुर से 45000 रुपये की किस्त देकर अपने साले के नाम पर फाइनेन्स कराया हू इससे पहले भी मैने पल्सर 200-एनएस सुबाष एजेन्सी बैंक रोड गोरखपुर से मैने 55000 रुपये देकर अपने नाम फाइनेन्स कराया था जो कि थाना कोतवाली खलीलाबाद मे बन्द है ।


Next Story