सन्त कबीर नगर

संतकबीरनगर पुलिस ने किये 12 वारण्टी गिरफ्तार, 17 वाहन चालान व 93 वाहनो से 25600 रुपये सम्मन शुल्क वसूला

Special Coverage News
14 Jun 2019 5:23 PM IST
संतकबीरनगर पुलिस ने किये 12 वारण्टी गिरफ्तार, 17 वाहन चालान व 93 वाहनो से 25600 रुपये सम्मन शुल्क वसूला
x

संतकबीरनगर एसपी आकाश तोमर अपराध और अपराधियों के खिलाफ चल रही कार्यवाही के तहत आज जिले के थानों ने एक साथ 12 वारंटी गिरफ्तार किये है. इस गिरफतारी में सबसे ज्यादा सात लोंगों की गिरफ्तारी महुली थाना से की गई है.

इस कार्यवाही में थाना धनघटा पुलिस ने 2 वारंटी सुभाष पुत्र राममूरत निवासी सतिया और ईश्वर पुत्र रामराज निवासी बालमपुर थाना धनघटा को गिरफ्तार किया जबकि थाना महुली पुलिस ने 7 वारण्टी सुभाष पुत्र योगेन्द्र निवासी नाथनगर ,रामशब्द पुत्र रामसूरत , सुनीली पुत्र रामशब्द निवासीगण तिनहरी, सुल्तान पुत्र जलील अहमद निवासी नाथनगर, वीरेन्द्र कुमार, राजेश कुमार पुत्रगण स्व बहादुर निवासीगण हरैया और रणजीत पुत्र रामसहाई निवासी कड़सर थाना महुली को गिरफ्तार किया.थाना बखिरा पुलिस ने 3 वारण्टी रामनयन पुत्र सीताराम, मोल्हू पुत्र सेवक निवासीगण नारायणपुर और अवधेश पुत्र रामबली निवासी छपिया दोयम थाना बखिरा को गिरफ्तार किया.

पीआरवी आफ द डे का कार्य

पीआरवी 2547 ने दुर्घटना मे घायल व्यक्तियो को पहुचाया अस्पताल - पीआरवी 2547 को थाना बखिरा क्षेत्र के अन्तर्गत इवेन्ट संख्या 11193 से कालर ने मार्ग मे दुर्घटना होने के संबंध मे सूचना दी. इस सूचना पर पीआरवी कर्मियो द्वारा तत्काल 9 मिनट में मौके पर पहुचकर घायल व्यक्तियो को पीआरवी से अस्पताल पहुचाया गया तथा दुर्घटना के सम्बन्ध मे थाना बखिरा को सूचित किया गया. पीआरवी कर्मियों की सतर्कता एवं सूझबूझ से घटनास्थल पर समय से पहुचकर घायलो की जान बचाई गयी. जिसकी स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सराहना की गयी.


मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 17 वाहन चालान व 93 वाहनो से 25600 रु0 सम्मन शुल्क वसूल

आज जिले के सभी थाना क्षेत्रो मे बैंक ,वाहन , संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग के दौरान समस्त प्रभारी निरीक्षक ,थानाध्यक्ष और प्रभारी यातायात द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही करते हुए 17 वाहन चालान व 93 वाहनो से 25600 रुपया सम्मन शुल्क वसूल किया .

शान्ति भंग मे (151/107/116 सीआरपीसी) 15 अभियुक्त गिरफ्तार किये गये.

शान्ति भंग मे (151/107/116 सीआरपीसी) 15 अभियुक्त गिरफ्तार किये गये.

एन्टी रोमियो अभियान के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही

जनपदीय पुलिस व एण्टी रोमियो टीम द्वारा मनचले और रोमियो चेकिंग के दौरान 19 स्थानों पर चेक करते हुए कुल 62 व्यक्तियों को चेक किया गया जिसमे से मनचले व शोहदे किस्म के लड़कों से पूछताछ करने के पश्चात कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा गया तथा हिदायत दी गयी कि बिना किसी कारण के बाजारों व चौराहों के आसपास दोबारा घूमते हुए पाये जाने पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी.

Next Story