सन्त कबीर नगर

संतकबीरनगर पुलिस द्वारा 6 घंटे के धरपकड़ अभियान में कुल 84 लोग गिरफ्तार- एसपी आकाश तोमर

Special Coverage News
8 Sep 2018 3:35 AM GMT
संतकबीरनगर पुलिस द्वारा 6 घंटे के धरपकड़ अभियान में कुल 84 लोग गिरफ्तार- एसपी आकाश तोमर
x

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर आकाश तोमर के निर्देशन कानून व्यवस्था, अपराध एवं अपराधियो पर नियन्त्रण हेतु चलाये गये चेकिंग अभियान मे निम्नलिखित कार्यवाहिया की गयी। जिसमें पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया।

वांछित की गिरफ्तारी

नाबालिग को बहला फुसला कर भगा ले जाने के अभियुक्तगण गिरफ्तार

थाना बखिरा पुलिस द्वारा 1 वांछित अभियुक्त व 1 अभियुक्ता नसरुल्ला पुत्र खातिरजमा व सबाना खातून पुत्री नसरुल्ला निवासीगण अकोली थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर को थाना बखिरा मे पंजीकृत मु0अ0सं0 447 / 18 धारा 363 / 366 भा0द0वि0 व 16 / 17 पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया ।

विदित हो कि उक्त अभियुक्तगणों द्वारा दिनांक 29-08-2018 को वादी की पुत्री उम्र लगभग 16 वर्ष को बहला फुसला कर भगा ले गया था । जिसके संबन्ध मे वादी द्वारा थाना बखिरा मे उक्त अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया था । आज दिनांक 07-09-2018 को थाना बखिरा पुलिस द्वारा उक्त आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।


गौतस्करी मे संलिप्त वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

थाना बखिरा पुलिस द्वारा 1 वांछित अभियुक्त हामिद पुत्र दीदारा बंजारा निवासी बंजरिया थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर को थाना बखिरा मे पंजीकृत मु0अ0सं0 410 / 18 धारा 3 / 5 / 8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया ।

वारण्टी-

थाना धर्मसिंहवा पुलिस द्वारा वारण्टी बैजनाथ उर्फ बैजू पुत्र सुक्खु निवासी इटौवा थाना धर्मसिंहवा जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार किया गया ।

मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 34 वाहनो से 6700 रु0 सम्मन शुल्क वसूल व 13 वाहन चालान -आज दिनांक 07-09-2018 को जनपद संतकबीरनगर के सभी थाना क्षेत्रो मे बैंक / वाहन / संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग का सघन अभियान चलाया गया जिसके अन्तर्गत समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष / प्रभारी यातायात द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही करते हुए 34 वाहनो से 6700 रु0 सम्मन शुल्क वसूल , 13 वाहन चालान किया गया ।

शान्ति भंग मे (151/107/116 सीआरपीसी) 13 अभियुक्त गिरफ्तार

1-कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी मे 03 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।

2-धनघटा पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी मे 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।

3-बखिरा पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी मे 05 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।

4- मेहदावल पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी मे 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया ।

5- धर्मसिंहवा पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी मे 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया ।

एन्टी रोमियो अभियान के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही

सात सितंबर को जनपदीय पुलिस व एण्टी रोमियो टीम द्वारा मनचले / रोमियो चेकिंग के दौरान 25 स्थानो पर चेक करते हुये कुल 93 व्यक्तियो को चेक किया गया जिसमे से मनचले व शोहदे किस्म के 6 लड़को से पूछताछ करने के पश्चात उनके परिजनो के संज्ञान मे लाते हुये माफीनामा प्रस्तुत करने के उपरान्त कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा गया तथा हिदायत दी गयी कि बिना किसी कारण के बाजारो व चौराहो के आस-पास दोबारा घूमते हुये पाये जाने पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी ।

Next Story