सन्त कबीर नगर

संतकबीरनगर पुलिस ने अवैध शराब समेत कई आरोपियों को किया गिरफ्तार, कई हजार चेकिंग के दौरान वसूला सम्मन शुल्क

Special Coverage News
11 Feb 2019 12:04 PM GMT
संतकबीरनगर पुलिस ने अवैध शराब समेत कई आरोपियों को किया गिरफ्तार, कई हजार चेकिंग के दौरान वसूला सम्मन शुल्क
x

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री आकाश तोमर के निर्देशन में कानून व्यवस्था, अपराध एवं अपराधियो पर नियन्त्रण हेतु चलाये गये चेकिंग अभियान मे बड़ी कार्यवाही की गई. जिसमें आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत 50 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद 2 अभियुक्ता सहित 3 अभियुक्तगण गिरफ्तार कर जेल भेजे गए.

थाना दुधारा पुलिस द्वारा 10 लीटर अवैध कच्ची शराब मय शराब बनाने के उपकरण के साथ 2 अभियुक्ता 1- मनोहरा देवी पत्नी कोदई 2-कुसुम पत्नी धनई निवासी अशरफपुर थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

थाना धनघटा पुलिस द्वारा 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ अभियुक्त मनोज कुमार साहू पुत्र सुरेन्द्र साहू निवासी बेदाल थाना लोहरदगा जनपद लोहरदगा राज्य झारखण्ड को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.

थाना महुली पुलिस द्वारा 10-10 (कुल 20 लीटर ) अवैध कच्ची शराब के साथ अभियक्तगण 1- भालचन्द्र चौहान पुत्र विश्राम निवासी गोपालपुर 2- कन्हैया चौहान पुत्र रामनेवास निवासी गुरहवा तरयापार थाना महुली जनपद सन्तकबीरनगर को गिरफ्तार कर जेल भेजा.

पुलिस द्वारा 3 वारण्टी गिरफ्तार किये गये

थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा 2 वारण्टी 1-रामप्रीत पुत्र आजाद 2- साधू पुत्र खरमान निवासी जंगलउन टोला बगहिया थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीर नगर को गिरफ्तार किया जबकि थाना महुली पुलिस द्वारा सर्वजीत पुत्र विश्राम निवासी विशुन पुरवा थाना महुली जनपद सन्तकबीरनगर को गिरफ्तार किया गया.

पीआरवी आफ द डे

पीरआरवी 1485 द्वारा दुर्घटना मे घायल हुये व्यक्ति को पहुचाया गया अस्पताल – पीआरवी 1485 को थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के अन्तर्गत खदना से इवेन्ट संख्या 10682 से कालर ने मार्ग मे दुर्घटना होने के सम्बन्ध मे सूचना दी. इस सूचना पर पीआरवी कर्मियो द्वारा तत्काल 6 मिनट मे मौके पर पहुंचकर दुर्घटना मे घायल हुये व्यक्ति को पीआरवी वाहन से अस्पताल पहुचाया गया तथा दुर्घटना के सम्बन्ध मे थाना कोतवाली खलीलाबाद को सूचित किया गया .पीआरवी कर्मियों की सतर्कता एवं सूझबूझ से घटनास्थल पर समय से पहुचकर दुर्घटना मे घायल हुये व्यक्ति को अस्पताल पहुचाकर उसकी जान बचायी गयी, जिसकी स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सराहना की गयी.


मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 1 वाहन सीज,16 वाहन चालान व 77 वाहनो से 15400 रु0 सम्मन शुल्क वसूल

जिले के सभी थाना क्षेत्रो मे बैंक / वाहन / संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग का सघन अभियान चलाया गया जिसके अन्तर्गत समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष / प्रभारी यातायात द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही करते हुए 1 वाहन सीज, 16 वाहन चालान व 77 वाहनो से 15400 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया.

शान्ति भंग मे (151/107/116 सीआरपीसी) 8 अभियुक्त गिरफ्तार –

1-धनघटा पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी मे 3 अभियुक्त को गिरफ्तार किया ।

2-महुली पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी मे 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया ।

3- बखिरा पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी मे 4 अभियुक्त को गिरफ्तार किया ।

एन्टी रोमियो अभियान के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही

जनपदीय पुलिस व एण्टी रोमियो टीम द्वारा मनचले / रोमियो चेकिंग के दौरान 30 स्थानों पर चेक करते हुए कुल 75 व्यक्तियों को चेक किया गया जिसमे से मनचले व शोहदे किस्म के 3 लड़कों से पूछताछ करने के पश्चात उनके परिजनों के संज्ञान मे लाते हुए कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा गया तथा हिदायत दी गयी कि बिना किसी कारण के बाजारों व चौराहों के आसपास दोबारा घूमते हुए पाये जाने पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी.

Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story