
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- एसपी आकाश तोमर ने...
एसपी आकाश तोमर ने चलाया 4 घण्टे का अभियान, 25 वारंटी व्यक्ति गिरफ्तार

पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेश के अनुक्रम मे विभिन्न न्ययालयो मे जघन्य एवं महत्वपूर्ण अपराधो मे विचाराधीन मुकदमो की पैरवी का सम्यक पर्यवेक्षण करने हेतु प्रत्येक जनपद मे एक मानीटरिंग सेल का गठन किया गया है।
एसपी आकाश तोमर ने बताया कि मेरे द्वारा न्यायालय के प्रोसेस तामिला एवं जिलाबदर अपराधियो एवं वांछित अभियुक्तो की समीक्षा की गयी तो वास्तविक तथ्य ज्ञात हुआ कि जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों मे अत्यधिक मात्रा मे न्यायालय द्वारा जारी वारण्ट का निष्पादन शेष है। इस लिहाज वारण्ट निष्पादन हेतु 16 फरवरी 2019 की रात्रि 11.00 बजे से 03 बजे तक (कुल 4 घण्टे ) विभिन्न टीमों का गठन कर अपराध एवं अपराधिक गतिविधियो की रोकथाम हेतु वारण्ट निष्पादन का अभियान चलाया गया।
उन्होंने बताया कि उक्त अभियान के अन्तर्गत जनपदीय पुलिस द्वारा 25 वारण्टियो को गिरफ्तार किया गया है। इस गिरफ्तारी के दौरान एक बता और सामने आई कि 11 वारण्टियों की मृत्यु होने की जानकारी प्राप्त हुयी। इनकी म्रत्यु होने की जानकारी सम्बंधित कोर्ट को भेज दी जायेगी ताकि उन केसों का निष्पादन हो सके।