सन्त कबीर नगर

संतकबीरनगर: दो अंतर्जनपदीय पशु तस्कर गिरफ्तार, एसपी आकाश तोमर ने कहा अपराध और अपराधी किसी कीमत पर नहीं बर्दाश्त

Special Coverage News
14 Sep 2018 11:17 AM GMT
संतकबीरनगर: दो अंतर्जनपदीय पशु तस्कर गिरफ्तार, एसपी आकाश तोमर ने कहा अपराध और अपराधी किसी कीमत पर नहीं बर्दाश्त
x

पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान थानाध्यक्ष धनघटा संतोष तिवारी व प्रभारी चौकी पौली के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा ग्राम पचरा डिहवा के काली माता मन्दिर के पास से वांछित आरोपी राजेश पुत्र अच्छेलाल और अनिल उर्फ मंगल पुत्र तीर्थराज को गिरफ्तार किया। यह आरोपी 9 अगस्त -2018 को वादी रुदल प्रसाद पुत्र रामगुलाब निवासी पचरा थाना धनघटा की पत्नी को कट्टा दिखाकर उनके घर से दो भैस, पत्नी का मंगलसूत्र और झाला ले गये व पिकप मे पहले एक भैस व उसका बच्चा लदा था जिसे ग्राम बेलघाट से चोरी या लूट कर लाये थे।



अभियुक्तगण से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि हम लोगो की अलग-अलग टीम है जो अलग-अलग जगह पर काम करते है जिसमे कुछ लोग पशु व्यवसायी बनकर आस पास के जनपद गोरखपुर, बस्ती, संतकबीरनगर मे जाकर रेकी करते है तथा उनकी निशानदेही पर हम वाहन ले जाकर गाय, भैसो को चुराते है और लूटपाट करते है मेरी टीम का सरगना आजम पुत्र शोएब ग्राम रानीमऊ थाना खेतासराय जनपद जौनपुर का निवासी है जो वर्तमान समय मे जिला कारागार जौनपुर मे निरुद्ध है। उस रात को ग्राम बेलघाट से एक भैस व उसका बच्चा चोरी किये थे व उसी रात को ग्राम पचरा से दो भैस, मंगलसूत्र व झाला कट्टा दिखाकर लूट किये थे जिसे जनपद जौनपुर के जुबेरगंज बाजार मे बेचने जा रहे था बाजार से पहले ही कुछ व्यापारी सस्ते दामो मे खरीद लिये।

Next Story