
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- एसपी संतकबीर नगर ने...
एसपी संतकबीर नगर ने लिया जिले के सभी चौकी इंचार्ज और हल्का इंजार्च उपनिरीक्षकों का साक्षात्कार

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर आकाश तोमर ने जिले में नियुक्त समस्त चौकी इंचार्ज व उपनिरीक्षकगण का साक्षात्कार अपने कैम्प कार्यालय पर लिया. साक्षात्कार मे चौकी और हल्का प्रभारी के उपनिरीक्षकों द्वारा इस वर्ष किए गये सम्पूर्ण सराहनीय कार्यों, एनबीडब्लू, वांछित, जिलाबदर अभियुक्तों की गिरफ्तारी, निरोधात्मक कार्यवाही, उनके क्षेत्र मे हुए चोरी लूट आदि घटनाओ के खुलासे के सम्बन्ध मे की गयी कार्यवाही, विवेचनाओ के निस्तारण के संबन्ध मे साक्षात्कार के दौरान सवाल किये.
एसपी आकाश तोमर अपने नये नये प्रयोगों को लेकर पूरे प्रदेश में चर्चित रहते है. इससे पहले भी इनके द्वारा प्रयोग में लाई गई डिजिटल वोलेंटीयर की सेवा उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह द्वारा पूरे प्रदेश में लागू की गई. इस सेवा के तहत पश्चिमी यूपी की कांवड़ यात्रा को सुगमता पूर्वक सम्पन्न कराने का भी गौरव हासिल कर चुके है. इनके नये प्रयोग हमेशा सबसे अलग हटकर होते है. इन्हें हमेशा कुछ अलग हटकर नया करने का जूनून रहता है. जिससे अपराध पर लगाम लगाना निश्चित हो जाता है.
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद रमेश कुमार, प्रतिसार निरीक्षक अशोंक कुमार सिंह, रीडर एसपी निरीक्षक एस पी गौतम, आशुलिपिक पुलिस अधीक्षक उपनिरीक्षक अमित श्रीवास्तव, पीआरओ पुलिस अधीक्षक उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह एवं प्रधान लिपिक श्यानरायन पाण्डेय उपस्थित रहे.