सन्त कबीर नगर

निषादों को आरक्षण नही दिया को गिरा देंगे भाजपा सरकार

Shiv Kumar Mishra
21 Sept 2021 6:17 PM IST
निषादों को आरक्षण नही दिया को गिरा देंगे भाजपा सरकार
x
निषाद आरक्षण के लिये कुँवर सिंह निषाद कहा आरक्षण नही तो भाजपा को वोट नहीं

अनुसूचित जाति में शामिल किये जाने की मांग को लेकर निषाद, कश्यप, बिंद समाज, सर्वदलीय निषाद कश्यप यूनियन के बैनर तले राष्ट्रीय संयोजक कुंवर सिंह निषाद के नेतृत्व में निषाद पंचायत 21 सितंबर को मेहदावल संतकबीरनगर के धौरापार बाजार में आयोजित की गयी, जिसमें निषाद समाज के हजारों की संख्या में महिला पुरूषों ने भाग लिया।

पंचायत को संबोधित करते हुए सर्वदलीय निषाद कश्यप यूनियन के राष्ट्रीय संयोजक कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि निषाद समाज आर्थिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक रूप से सबसे पिछड़ा हुआ है आज आरक्षण की सबसे ज्यादा जरूरत निषादों ही है, सरकार में आने से पहले भाजपा ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में निषादों को आरक्षण देने की बात कही थी भाजपा ने वादा किया था कि हमारी सरकार आते ही निषाद समाज को अनुसूचित जाति का आरक्षण मिलेगा किन्तु वोट लेकर सरकार में आने के बाद भाजपा सरकार ने निषादों को किये गये आरक्षण के वादे से मुकर रही है ऐसे में निषाद कश्यप समाज का आक्रोश भाजपा सरकार पर बहुत भारी पड़ेगा, हम अपने संकल्प पर कायम हैं "आरक्षण नहीं तो भाजपा को वोट नहीं" यह आवाज प्रदेश के कोने कोने से निकलनी शुरू हो चुकी है।

सर्वदलीय निषाद कश्यप यूनियन पूरे प्रदेश में निषाद जागरण हेतु कार्यक्रम आयोजित कर रही है, संतकबीरनगर में यूनियन का यह 33 वें जिले का आयोजन था

ज्ञात हो कि यूनियन के संयोजक कुंवर सिंह निषाद ने भाजपा से अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ स्तीफा देकर अपने समाज के लिये अनुसूचित जाति आरक्षण का लाभ दिलाने के लिये 11 जुलाई को मथुरा से आरक्षण पदयात्रा का आरंभ किया था, वाराणसी में यात्रा निकालने को लेकर पुलिस के साथ टकराव और मारपीट हुई थी जिसमें 11लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ था, यूनियन को प्रदेशभर में निषाद कश्यप बिंद समाज का जोरदार समर्थन मिल रहा है।



Next Story