सन्त कबीर नगर

यातायात माह में यातायात पुलिस परिवहन विभाग की सयुंक्त चेकिंग अभियान में वाहन चेकिंग के दौरान वसूला 25 हजार सम्मन शुल्क वसूल

Special Coverage News
11 Nov 2018 1:46 PM GMT
यातायात माह में यातायात पुलिस परिवहन विभाग की सयुंक्त चेकिंग अभियान में वाहन चेकिंग के दौरान वसूला 25 हजार सम्मन शुल्क वसूल
x

प्रत्येक वर्ष नवंम्बर माह में मनाये जाने वाले यातायात माह के दृष्टिगत इस वर्ष पुलिस अधीक्षक सन्तकबीर नगर आकाश तोमर द्वारा दिए गये निर्देश के अनुक्रम में आज यातायात पुलिस सन्तकबीर नगर व एआरटीओ सन्तकबीर नगर के संयुक्त वाहन चेकिंग अभियान के अन्तर्गत बिना ड्राइविंग लाइसेन्स, हेलमेट,बीमा न होने की दशा में दण्डस्वरुप विभिन्न वाहन मालिकों से 25 हजार सम्मन शुल्क वसूल किया गया।


एसपी आकाश तोमर ने कहा कि चेकिंग अभियान पुलिस की रुटीन वे में हमेशा रहता है. लेकिन अभी यातायात माह के चलते ख़ास चेकिंग की जा रही है. जिसमें प्रमुखता से हेलमेट और सुरक्षा के मानकों को जनता तक पहुंचाना उदेश्य रहता है. उन्होंने कहा कि हम इस तरह की चेकिंग हमेशा करते है साथ ही जनता से अपील भी करते है कि आप अपने नावालिग़ बच्चों को गाडी न चलाने दें. बिना हेलमेट के दोपहिया न चलायें. हमेशा यातायात नियमों का पालन करें, सुरक्षित चले क्योंकि घर पर आपका कोई इन्तजार कर रहा है.



Next Story