उत्तर प्रदेश

मृतक पुलिसकर्मी को पुलिस लाइन संतकबीरनगर में दी गई श्रद्धांजलि

Arun Mishra
8 Sept 2018 5:10 PM IST
मृतक पुलिसकर्मी को पुलिस लाइन संतकबीरनगर में दी गई श्रद्धांजलि
x
दुधारा पर तैनात आरक्षी उमेश चन्द्र यादव जिनकी कल ह्रदय गति रुक जाने से मृत्यु हो गयी थी

संतकबीर नगर : यूपी के जनपद संतकबीर नगर में आज थाना दुधारा पर तैनात आरक्षी उमेश चन्द्र यादव जिनकी कल ह्रदय गति रुक जाने से मृत्यु हो गयी थी। आज उनके शव को बाद पोस्टमार्टम पुलिस लाइन संतकबीरनगर मे लाया गया ।


जहां पर क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद रमेश कुमार, क्षेत्राधिकारी धनघटा अशोक मिश्रा, प्रतिसार निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, रीडर एसपी सूर्य प्रताप गौतम, प्रभारी मानीटरिंग सेल/ मीडिया सेल मो. सबाहुद्दीन, थानाध्यक्ष बखिरा करुणाकर पाण्डेय, उनि सुभाष मौर्या, उनि खुशमोहम्मद सहित पुलिस लाइन के कर्मियों द्वारा मृतक के शव पर पुष्प अर्पित करते हुए एवं दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी

इस श्रद्धांजलि में मृतक के परिजन भी मौजूद रहे। बाद श्रद्धांजलि मृतक आरक्षी उमेश चन्द्र यादव के शव को अंतिम संस्कार के लिए पुलिस वाहन से सुरक्षा के साथ रवाना किया गया। अंतिम संस्कार हेतु आर्थिक सहायता भी दी गई।

Next Story