उत्तर प्रदेश

UPPSC Recruitment 2021: यूपीपीसीएस 2021 का नोटिफिकेशन जारी, यहां- एक क्लिक में करें डायरेक्ट अप्लाई

Arun Mishra
5 Feb 2021 4:54 PM IST
UPPSC Recruitment 2021: यूपीपीसीएस 2021 का नोटिफिकेशन जारी, यहां- एक क्लिक में करें डायरेक्ट अप्लाई
x
ऑनलाइन आवेदन की फीस जमा करने की अंतिम तिथि 2 मार्च 2021 है.

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, यूपीपीएससी (Union Public Service Commission, UPPSC) ने गुरुवार को सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (UPPCS) 2021 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुका है. ऑनलाइन आवेदन की फीस जमा करने की अंतिम तिथि 2 मार्च 2021 है.

400 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी

यूपीपीसीएस ने पीसीएस 2021 के लिए अलग-अलग 400 रिक्त पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 5 मार्च 2021 निर्धारित की गई है.

आयु सीमा

आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 1 जुलाई 2021 से 21 वर्ष और 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. लिहाजा आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की जन्म तिथि 2 जुलाई 1981 से पहले और एक जुलाई 2000 के बाद की नहीं होना चाहिए. वहीं आवेदन करने वाले दिव्यांग अभ्यर्थी की उम्र 55 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

इन पदों के लिए भी नोटिफिकेशन जारी

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से सहायक वन संरक्षक अधिकारी और क्षेत्रीय वन अधिकारी (एसीएफ और आरएफओ) के पदों पर भर्ती के लिए भी नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. कुल 16 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें एसीएफ के एक और आरएफओ के 15 पद हैं. आयोग के अनुसार पदों की संख्या कम और ज्यादा भी हो सकती है. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन पांच फरवरी से शुरू होकर 5 मार्च तक चलेगा.

इन तिथियों का रखें ध्यान

आवेदन की प्रक्रिया - ऑनलाइन

आवेदन शुरू होने की तिथि - 5 फरवरी 2021

आवेदन की अंतिम तिथि- 5 मार्च 2021

कुल पदों की संख्या- 400

हिंदी में देखें नोटिफिकेशन

यहाँ क्लिक करके डायरेक्ट अप्लाई करें

Next Story