- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- योगी सरकार का बड़ा...
योगी सरकार का बड़ा फैसला : यूपी में 16 अगस्त से इंटरमीडिएट स्कूल और 1 सितंबर से खुलेंगे कॉलेज
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में इंटरमीडिएट स्कूलों को 16 अगस्त से 50% क्षमता के साथ खोलने का आदेश जारी किया है. साथ ही राज्य में 1 सितंबर से कॉलेज और यूनिवर्सिटी फिर से खुलेंगे. राज्य सरकार ने 5 अगस्त से कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में छात्रों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं.
कोरोना की स्थिति में सुधार को देखते हुए उत्तर प्रदेश में बेसिक, माध्यमिक और उच्च शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोलने की तैयारी की जा रही है. ताजा अपडेट यह है कि यूपी के स्कूल भी कोविड-19 प्रोटोकोल के साथ 16 अगस्त से खुलेंगे. बता दें कि देश के कई राज्यों में दो अगस्त से स्कूल खोले जा चुके हैं. स्कूल खोलने को लेकर लोकभवन में सीएम योगी के साथ शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक हो चुकी है. 2:30 बजे से विभाग में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा (Deputy CM Dinesh Sharma) बैठक लेंगे.
Intermediate Schools in the state to re-open from 16th August with 50% capacity. Colleges and universities to reopen from 1st September. State govt gives instructions to begin process of entrance for students in colleges/universities from 5th August. pic.twitter.com/R3UAi5VaqX
— ANI UP (@ANINewsUP) August 2, 2021
शुरू होगी एडमिशन प्रक्रिया
यूपी में माध्यमिक शिक्षण संस्थानों में भी जिन छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट किया गया है, उनके दाखिले की प्रक्रिया भी शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं. राज्य सरकार ने कहा है कि इन कक्षाएं की कक्षाएं स्वतंत्रता दिवस की तारीख से शुरू हों. राज्य सरकार ने कहा है कि स्वतंत्रता दिवस के दिन "स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव" से जोड़ कर आयोजन हों. 16 अगस्त से आधी क्षमता के साथ पठन-पाठन प्रारम्भ किया जाए.
सीएम योगी ने दिए निर्देश
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के शिक्षण संस्थानों के शुरू होने के साथ 18 साल से अधिक आयु के छात्रों के टीकाकरण के विशेष शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग इसकी तैयारी करें. मुख्यमंत्री योगी ने सभी स्कूलों में सैनिटाइजेशन कराने, शौचालयों की साफ-सफाई कराने और कक्षाओं को स्वच्छ रखने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज विभाग को बेसिक शिक्षा विभाग से समन्वय कर इसकी व्यवस्था करने के निर्देश भी जारी किए हैं.