उत्तर प्रदेश

स्क्रीनिंग कमेटी जब पास करेंगी तभी भाजपा में शामिल हो सकेंगे विपक्षी दलों के नेता

स्क्रीनिंग कमेटी जब पास करेंगी तभी भाजपा में शामिल हो सकेंगे विपक्षी दलों के नेता
x

लखनऊ। भाजपा में शामिल होने के लिए अब विपक्षी दलों का रहा आसान नही होगा क्योंकि विपक्षी दलों के नेताओं को पहले स्क्रीनिंग कमेटी तक रास्ता तय करना होगा इसके बाद ही वो कमेटी पास करेगी तभी भाजपा की सदस्यता मिल सकती है। स्क्रीनिंग कमेटी मे पांच सदस्यीयों की टीम होगी, भाजपा ने प्रदेश महामंत्री गोविंद शुक्ला की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी गठित की है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने इसकी पुष्टि की है।

दरअसल, हाल ही में बसपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह बबलू की सदस्यता पार्टी को सात ही दिन में निरस्त करनी पड़ी है। हालांकि पार्टी ने बबलू को शामिल करने से पहले अयोध्या में संगठन के लोगों से बात की थी। लेकिन उसके बाद हुए विवाद के चलते बबलू की सदस्यता निरस्त करनी पड़ी।

इसके बाद पार्टी ने अब किसी भी विपक्षी दल के नेता की ज्वाइनिंग के लिए स्क्रीनिंग कमेटी बनाई है। कमेटी संबंधित नेता के बारे में पूरी तहकीकात करेगी। कमेटी की हरी झंडी के बाद ही संबंधित नेता को पार्टी में शामिल किया जाएगा।


Next Story