- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- शाहजहांपुर
- /
- शाहजहांपुर के अल्हागंज...
शाहजहांपुर के अल्हागंज में ट्रक और टैम्पो की टक्कर से हुआ भीषण हादसा, हादसे में करीब एक दर्जन लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के अल्हागंज थाना क्षेत्र में ट्रक और टेम्पो की भीषण भिंडत में एक दर्जन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे के होने के बाद घटनास्थल से लगभग 12 किमी दूर ग्रामीणों द्वारा ट्रक को पकड़े जाने की सूचना मिली है।
यह दर्दनाक हादसा अल्हागंज थानाक्षेत्र के सुगसुगी के पास हुआ है। जिसमें करीब एक दर्जन लोगों की मौके पर दर्दनाक मौतहोने की खबर मिली है। हादसे की जानकारी मिलते ही एसपी अशोक कुमार मीणा मौके पर पहुँच गए।
गंगा स्नान हेतु टैम्पो सवार होकर यात्री जा रहे थे। मृतकों में युवक,महिलाएं शामिल है। ट्रक और टैम्पो की टक्कर से भीषण हादसा के बाद ट्रक मौके से ड्राइवर लेकर फरार हो गया। बाद में घटनास्थल से लगभग 12 किमी दूर ग्रामीणों द्वारा ट्रक को पकड़े जाने की सूचना मिली है।
घटना की जानकारी होते ही भाजपा विधायक हरिप्रकाश वर्मा घटनास्थल पहुँचे।