शाहजहांपुर

यूपी में बीजेपी महिला नेता ने जहर खाकर दी जान, वायरल हुआ वीडियाे

Shiv Kumar Mishra
26 May 2022 4:09 PM IST
यूपी में बीजेपी महिला नेता ने जहर खाकर दी जान, वायरल हुआ वीडियाे
x

शाहजहांपुर में थाना सदर बाजार के मोहल्ला मल्हार टॉकीज निवासी भाजपा महिला मोर्चा की सदस्य ममता तिवारी (35) की जहर खाने से मौत हो गई। वह मंगलवार रात नौ बजे गंभीर हालत में राजकीय मेडिकल कॉलेज के गेट के पास एक पेड़ के नीचे मिली थीं।

सूचना पर पहुंचे छोटे बेटे उत्कर्ष ने उन्हें रात में अस्पताल में भर्ती कराया था। रात एक बजे उनकी मौत हो गई। मौत से पहले का उनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें ममता तिवारी का कहना था कि एक मेडिकल स्टोर के संचालक और आशा कार्यकर्ता ने उनके साथ मारपीट की। उन्हें जबरन जहर खिला दिया।

हालांकि, विवाद की वजह साफ नहीं हो सकी है। इस मामले पर चौक कोतवाली में तहरीर दी गई है। एसपी एस. आनंद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Next Story