शाहजहांपुर

एमडीएम खाने की गुणवत्ता ठीक न मिलने पर डीएम नाराज!

Shiv Kumar Mishra
13 Feb 2023 5:50 PM IST
एमडीएम खाने की गुणवत्ता ठीक न मिलने पर डीएम नाराज!
x
कंपोजिट विद्यालय ककरा कलां के निरीक्षण में मिली कमी

शाहजहांपुर। सोमवार को डीएम उमेश प्रताप सिंह ने शहर के ककरा कलां स्थित कंपोजिट विद्यालय आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एमडीएम में खाने की गुणवत्ता ठीक नहीं मिलने पर डीएम ने नजरगी जताई।

निरीक्षण के दौरान विद्यालय में साफ सफाई की व्यवस्था दुरूस्त पाई गई। विद्यालय में सभी बच्चे अनुशासनात्मक ढंग से कक्षाओं में पढ़ते हुए पाए गए। डीएम ने आठवीं कक्षा में मौजूद बच्चों से अंग्रेजी की पुस्तके पढ़वाकर देखा। बच्चों ने अंग्रेजी की पुस्तकों को सरलता के साथ पढ़कर सुना दिया।


डीएम ने शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर अध्यापकों की सराहना की। डीएम ने विद्यालय में दिए जाने वाले मीड डे मील की गुणवत्ता की भी जांच की। भोजन रोस्टर के अनुसार पाया गया, भोजन की गुणवत्ता ठीक न पाए जाने पर उन्होंने भोजन की गुणवत्ता में सुधार करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने अध्यापकों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी बच्चे प्रतिदिन नियत ड्रेस कोड में ही विद्यालय आए। नियत ड्रेस में न आने वाले बच्चों के अभिभावकों को नोटिस द्वारा सूचित किया जाए।

Next Story