शाहजहांपुर

अल्हागंज में भीषण हादसा: स्कॉर्पियो ने खाये पांच पलटे,एक गम्भीर घायल

Shiv Kumar Mishra
10 Feb 2023 5:45 PM IST
अल्हागंज में भीषण हादसा: स्कॉर्पियो ने खाये पांच पलटे,एक गम्भीर घायल
x

शाहजहांपुर: अल्हागंज से हुल्लापुर रोड पर निबऊनगला गांव की मोड़ पर स्कॉर्पियो ने नियंत्रण खो दिया और पांच पलटे लगे। स्कार्पियो मालिक रामू सक्सेना पुत्र स्व अशोक सक्सेना (चक्की वाले) की हालत गम्भीर वहीं उनका ड्राइवर सोनू घायल है।

गांववालों के अनुसार गाड़ी कैसे अनियंत्रित हुई जानकारी नहीं है लेकिन बताया गया कि गाड़ी के सीसे तोड़कर दोनों युवक बाहर जा गिरे। भौचक्के रह गए गांववासी सवाल करते हुए बोले-पांच पलटे खाये और एयरबैग भी नहीं खुले...??

आपको बता दें मोहल्ला दखिनौआ अस्पताल वाली गली निवासी रामू सक्सेना की हालत गम्भीर बनी हुई है उन्हें फर्रुखाबाद रेफर किया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। हॉस्पिटल में 102 एम्बुलेंस सेवा द्वारा रामू को लाया गया और रेफर करने पर 108 एम्बुलेंस का इंतजार करते रहे लोग फिर प्राइवेट गाड़ी से भेजा गया।

जानकारी के मुताबिक अब स्वतः ही केस 108 को ट्रांसफर हो जाता है जिससे 102 सेवा की रेफर की जिम्मेदारी खत्म हो जाती है एम्बुलेंस सेवा पर बात करने पर बताया गया कि खाली नहीं है जलालाबाद से भेजने की बात कहकर लोग इंतजार करते रहे लेकिन एम्बुलेंस नहीं आ सकी।

Next Story