Archived

PM मोदी ने शाहजहांपुर रैली में बताया, 'क्यों गले पड़ गए राहुल गांधी'

Arun Mishra
21 July 2018 8:18 AM GMT
PM मोदी ने शाहजहांपुर रैली में बताया, क्यों गले पड़ गए राहुल गांधी
x
पीएम मोदी ने कहा, 'कल लोकसभा में मैंने अपना काम कर दिया। कल जो लोकसभा में जो हुआ उससे आप संतुष्ट हैं?

शाहजहांपुर : सदन में शुक्रवार को विश्वासमत जीतने के बाद किसान कल्याण रैली को संबोधित करने शाहजहांपुर पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को लेकर एक बार फिर हमला बोला। उन्होंने कहा, 'हम उनसे लगातार पूछते रहे कि अविश्वास का कारण क्या है, जरा बताओ तो। जब कारण नहीं बता पाए, तो गले पड़ गए।'

पीएम मोदी ने गन्ना किसानों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अब गन्ना किसानों को लागत मूल्य के ऊपर 80 प्रतिशत का सीधा लाभ मिलेगा। इस दौरान पीएम मोदी ने अपनी सरकार के कार्यकाल के दौरान किसानों के हित में शुरू की गईं योजनाओं के बारे में भी बताया।

पीएम मोदी ने कहा, 'कल लोकसभा में मैंने अपना काम कर दिया। कल जो लोकसभा में जो हुआ उससे आप संतुष्ट हैं? आपको पता चल गया, उन्होंने क्या क्या गलत किया? आपको पता चल गया कि वह कुर्सी के लिए कैसे दौड़ रहे हैं। प्रधानमंत्री की कुर्सी के सिवाय उनको कुछ नहीं दिखता है। न देश दिखता है, न देश का गरीब दिखता है।' उन्होंने कहा कि मोदी के पास देश की जनता और बाबा साहेब आंबेडकर के संविधान की ताकत है।

पीएम मोदी ने कहा कि 90 हजार करोड़ रुपये जो कहीं और चला जाता था, वह सही व्यक्ति के पास पहुंचने लगा, जिसकी वजह से केन्द्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया। उन्होंने कहा, 'ये अविश्वास प्रस्ताव ऐसे नहीं आता है। जब 90 हजार करोड़ रुपये इधर-उधर जाने बंद हो जाएं तो कितनों की दुकानें बंद हो गई हो गई होंगी। गलत कामों को कोई बंद कर दे, मुफ्त की कमाई को बंद कर दे, करप्शन को बंद कर दे, तो क्या उस पर वह विश्वास करेंगे?' उन्होंने कहा, 'विपक्ष की परेशानी यह है कि मैं भ्रष्टाचार और परिवारवाद के खिलाफ खड़ा हूं।'

Next Story