- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- शाहजहांपुर
- /
- दहेज हत्या की सजा काट...
दहेज हत्या की सजा काट रहे कैदी ने फांसी लगाकर दी जान, जेल मे मचा हडकंप
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में जेल में एक बंदी ने अपने गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जेल में फांसी लगाने की सूचना मिलते ही जेल प्रशासन के अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए. आनन-फानन में जेल प्रशासन ने सिटी मजिस्ट्रेट सूचना दी. इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट के जेल पहुंचने पर बंदी को उतारा गया
पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है. मामले की जांच की जा रही है. जानकारी के अनुसार, जिला कारागार में फांसी लगाने वाला बंदी शैलेश कुमार गुप्ता पिछले 4 महीने से दहेज हत्या के केस में जेल में बंद था. बंदी शैलेश गुप्ता ने बुधवार दोपहर बैरक के पड़ोस में बने टॉयलेट के बाहर छज्जे में निकली हुई सरिया में गमछे से फांसी लगा ली. इस घटना से जेल में हड़कंप मच गया
. जेल प्रशासन की सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया. उनके सामने शव को फांसी के फंदे से उतारा गय. सूचना पर थाना सदर बाजार की पुलिस जेल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में सिटी मजिस्ट्रेट आशीष कुमार सिंह का कहना है
कि बंदी शैलेश गुप्ता पिछले 4 महीने से दहेज हत्या में जेल में बंद था. उसने अपने टॉयलेट में फांसी लगा ली. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.