- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- शाहजहांपुर
- /
- गन्ने से भरी ट्रैक्टर...
गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटने से सगे भाइयों की मौत
शाहजहांपुर में स्टेयरिंग फेल होने की वजह से सोमवार को गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई।जिसके चलते दो सगे भाइयों की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत हो गई। कांट थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव निवासी अनिल कुमार सोमवार सुबह अपने छोटे भाई सुमित कुमार के साथ ट्रैक्टर-ट्राली में गन्ना भरकर रोजा चीनी मिल ले जा रहे थे।
कांट थाना क्षेत्र के महुआ तिराहे के पास ट्रैक्टर का स्टेयरिंग फेल होने से अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रैक्टर चला रहे अनिल व सुमित उसके नीचे दब गए। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घटना के बाद परिजनो में कोहराम मचा हुआ है।
जिसके बाद क्रेन से ट्रैक्टर-ट्राली को सीधा कराया गया। लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। अनिल की शादी हो चुकी है। उनकी दो बेटियां रिद्धि व सिद्धि है। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार त्यागी ने बताया कि स्वजन ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है।स्टेयरिंग फेल होने की वजह से ट्रैक्टर पलटने की आशंका है।