शाहजहांपुर

महिला ने मन्दिर में लगे झंडे उखाड़ कर फेंके,ग्रामीणों में रोष

Desk Editor
3 Aug 2022 11:59 AM IST
महिला ने मन्दिर में लगे झंडे उखाड़ कर फेंके,ग्रामीणों में रोष
x
महिला ने मन्दिर में लगे झंडे उखाड़ कर फेंके,ग्रामीणों में रोष

शाहजहांपुर के खुटार मे मंगलवार को नागपंचमी के पर्व पर गांव में निर्माणाधीन मन्दिर पर गांव बाले पूजा अर्चना कर रहे थे।तभी गांव की ही एक महिला बहां आ गयी और मन्दिर में लगे झंडे उखाड़ कर फेकने व श्रद्धालुओं पर भी चीखने चिल्लाने लगी महिला के इस व्यवहार से ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है।मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव गढ़िया सरेली में देवी स्थान है


जहां गांव में ही रहने वाले एक व्यक्ति ने कहा कि यह जगह हमारी है जिस पर ग्रामीणों की शिकायत पर राजस्व विभाग की टीम ने वहां जगह की नाप करवाई तो वह जगह ग्राम समाज की निकली और सर्व सहमति से वहां मंदिर का निर्माण कार्य शुरू किया गया था।लेकिन निर्माण कार्य शुरू करने के बाद उक्त व्यक्ति ने तहसील दिवस में शिकायत करके निर्माण कार्य रुकवा दिया।


मंगलवार को नाग पंचमी के पावन पर्व पर गांव की कई महिलाएं व पुरुष मंदिर पर पूजा अर्चना कर रहे थे तभी अचानक महिला वहां आई और मंदिर पर लगा झंडे उखाड़कर फेंकने लगी।ग्रामीणों का आरोप है।कि जो लोग जहां पूजा अर्चना कर रहे थे।महिला ने उनसे भी गाली गलौज करने लगी महिला के इस दुर्व्यवहार से ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है।

Next Story