शाहजहांपुर

शाहजहांपुर की ये बेटी आंख बंद कर पढ़ती है न्यूज पेपर, DM ने लिया टेस्ट तो हुए हैरान

Shiv Kumar Mishra
31 Oct 2020 8:46 AM
शाहजहांपुर की ये बेटी आंख बंद कर पढ़ती है न्यूज पेपर, DM ने लिया टेस्ट तो हुए हैरान
x
शाहजहांपुर के डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि बच्ची ने अपनी दक्षता से परिचित कराया.

शाहजहांपुर. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) में 15 साल की लड़की प्रार्थना बंद आंखों से अखबार पढ़ लेती है. चौंक गए न! जी हां, ये सच है. 10वीं की छात्रा प्रार्थना ये कमाल कर सभी को हैरान कर देती है.

यही नहीं दिमाग की अद्भुत क्षमताओं के जरिए वह आंख बंद कर कलर और नंबर की भी पहचान कर ले रही है. यही नहीं प्रार्थना ने कुछ ही समय मे 14 भाषाओं सीखकर रिकॉर्ड कायम किया है. पूरे शाहजहांपुर में यह बेटी प्रार्थना लोगों के बीच चर्चा का केंद्र बनी हुई है.

शाहजहांपुर के पीडब्लूडी कॉलोनी में रह रही प्रार्थना आंखों पर पट्टियां बांधकर पढ़ने में महारत हासिल कर चुकी है. पिछले 10 वर्षों से वह लगातार अपनी बौद्धिक क्षमताओं के जरिए न केवल आंख बंद कर अखबार किताबें पढ रही है बल्कि कलर और नंबरों की भी पहचान कर रही है.

यही नहीं उसके हाथ पर कुछ भी रखने से वह हर चीज की पहचान बड़े आसानी से कर लेती है. प्रार्थना कहती है कि उसने यह अद्भुत क्षमता मिड ब्रेन एक्टिवेशन के जरिए हासिल की है.

Next Story